सिंगर राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों 16 जुलाई को सात फेरे लेंगे. शादी के सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. सोशल मीडिया पर दिशा परमार की मेहंदी लगवाते हुए फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं. दुल्हन बनने जा रहीं दिशा परमार पिंक कलर के सूट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर ग्लो साफ नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने मेहंदी के लिए तैयार होते हुए की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की. साथ ही उन्होंने लिखा, 'तो शुरुआत हो चुकी है.'
वायरल हुआ दिशा का वीडियो
अब सोशल मीडिया पर दिशा परमार की मेहंदी लगवाते हुए फोटोज सामने आ रही हैं. साथ ही कुछ बूमेरैंग वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्हें जूलरी और पिंक आउटफिट में देखा जा सकता है. आसपास फूलों से सजावट हुई है. बैकग्राउंड में 'दुल्हनिया' लिखा है. राहुल वैद्य भी शादी की शॉपिंग खत्म कर चुके हैं. 13 जुलाई को सिंगर को एक रिटेल स्टोर के बाहर स्पॉट किया गया था, जिसमें उन्हें आखिरी मिनट की शॉपिंग करते देखा गया था.
बता दें कि राहुल के दोस्त जैस्मिन भसीन और अली गोनी भी संगीत नाइट के लिए तैयारी कर रहे हैं. दोनों ही ड्रेस फिटिंग्स को लेकर व्यस्त नजर आए. दोनों ही संगीत पर राहुल और दिशा के लिए एक डांस परफॉर्मेंस देने वाले हैं. कोविड-19 को देखते हुए इस शादी में केवल करीबी लोग और दोस्त ही शामिल होंगे. साथ ही परिवार की मौजूदगी होगी. शादी की तैयारियों की बात करें तो वह धूमधाम से की गई हैं. हाल ही में राहुल केपटाउन से वापस लौटे हैं. वह यहां स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग के लिए गए थे.
Rahul Vaidya Wedding हनीमून के लिए कहां जाएंगे राहुल वैद्य और दिशा परमार?
कुछ समय पहले राहुल वैद्य और दिशा परमार एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे, जिसका नाम 'मधानिया' था. दोनों को शादी के आउटफिट में देखा गया था. इस वीडियो में दोनों साथ डांस भी करते नजर आए थे. सॉन्ग फैन्स के बीच हिट हुआ है. कपल अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड है और इसे मेमोरेबल बनाने की कोशिश में लगा है.