scorecardresearch
 

16 साल पहले भी ट्रॉफी के करीब आकर हारे थे बिग बॉस रनर अप राहुल वैद्य 

साल 2004-2005 में आए इंडिया आइडल सीजन 1 ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और हमें देश के कुछ बेहतरीन यंग सिंगर्स से मिलवाया था. इस शो से अभिजीत सावंत और अमित साना को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी. लेकिन राहुल वैद्य भी इस शो का अहम हिस्सा रहे थे.

Advertisement
X
राहुल वैद्य
राहुल वैद्य

बिग बॉस 14 का फिनाले रविवार शाम हो चुका है और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इस शो की विनर बनकर उभरी हैं. वहीं सिंगर राहुल वैद्य एक बार फिर एक बड़े रियलिटी शो में रनर अप बनकर रह गए. जी हां, यह पहली बार नहीं है जब राहुल वैद्य किसी शो में विनिंग ट्रॉफी के इतने करीब आकर हारे हों. ऐसा उनके साथ पहले भी हो चुका हैं. ये बात है साल 2005 की जब इंडियन आइडल सीजन 1 में राहुल वैद्य सेकंड रनर अप बने थे. 

Advertisement

इंडियन आइडल में भी हारे थे राहुल 

साल 2004-2005 में आए इंडिया आइडल सीजन 1 ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और हमें देश के कुछ बेहतरीन यंग सिंगर्स से मिलवाया था. इस शो से अभिजीत सावंत और अमित साना को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी. लेकिन राहुल वैद्य भी इस शो का अहम हिस्सा रहे थे और उस समय राहुल के भी खूब चर्चे हुए थे. राहुल वैद्य अपनी आवाज के जादू से शो में आने वाले मेहमानों को काफी बार खुश कर चुके थे. हालांकि अंत में वह ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे. 

इस शो में राहुल वैद्य फिनाले में पहुंचे थे लेकिन अभिजीत सावंत विजेता बने थे. वहीं अमित साना रनर अप रहे थे. राहुल को शो में तीसरा स्थान मिला था. इसके बाद राहुल वैद्य ने रियलिटी शो जो जीता वही सिकंदर में हिस्सा लिया था और इस शो में वह फाइनल में आने के बाद हार गए थे. इसके बाद अब बिग बॉस में भी उनके साथ जीत नहीं लगी. 

Advertisement

इस शो में जीती थी राहुल की टीम 

हालांकि साल 2010 में आए म्यूजिक रियलिटी शो म्यूजिक का मुकाबला में राहुल वैद्य ने शंकर महादेवन की टीम में जगह बनाई थी. इसमें उनके साथ शारिब सबरी, नीति मोहन और संजीव कुमार झा थे. यह टीम शो की विजेता रही थी. बता दें कि राहुल वैद्य ने आजतक से बातचीत में कहा है कि वह बिग बॉस का हिस्सा बनकर खुश हैं. हार जीत तो लगी ही रहती हैं लेकिन उन्होंने इस शो का हिस्सा बनकर बहुत कुछ सीखा भी. 

 

Advertisement
Advertisement