बिग बॉस 14 में फैमिली वीक चल रहा है. घरवालों को लंबे समय के बाद अपने परिवार के सदस्यों से मिलने का मौका मिल रहा है. शुक्रवार के एपिसोड में राहुल वैद्य की मां बेटे उनसे मिलने आईं. इस दौरान उन्होंने राहुल के लिए दिशा परमार का मैसेज और उनकी शादी को लेकर हिंट दिए.
मां को देख इमोशनल राहुल
राहुल वैद्य की मां बेटे से मिलकर बेहद इमोशनल हो जाती हैं. राहुल उनसे ना रोने को कहते हैं और फिर कहते हैं कि उनकी शादी के बारे में क्या सोचा गया है क्योंकि वे जल्दी शादी करना चाहते हैं. इसपर राहुल की मां कहती हैं कि सारी तैयारी शुरू कर दी गई है, बस उसके आने की देरी है. राहुल जब पूछते हैं कि क्या उन्होंने कोई डेट फिक्स की है तो उनकी मां हां में जवाब देती हैं. हालांकि वे इसके बारे में खुलकर नहीं बताती और कहती हैं कि वह पहले बिग बॉस खत्म कर लें. इसके अलावा राहुल की मां ने दिशा का मैसेज भी उन्हें दिया कि वह अच्छा खेल रहा है और स्ट्रॉन्ग रहे.
राहुल के प्रपोजल का दिशा ने क्या जवाब दिया?
उनकी यह मुलाकात बाकी घरवालों को भी इमोशनल कर देती है. अली गोनी राहुल की शादी की बात पर खुश होते हुए सीटी मारते हैं. मालूम हो कि राहुल वैद्य ने कुछ समय पहले नेशनल टेलीविजन पर दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था. उनके इस प्रपोजल का जवाब तो नहीं मिला पर दिशा उन्हें बाहर से फुल सपोर्ट करती रहती हैं. जब-जब राहुल को ट्रोल किया गया या उनसे जुड़ी बात उठाई गई, दिशा हर बार ट्वीट कर जवाब देती रही हैं.
अब तक शो में आए इनके घरवालों
अब आने वाले एपिसोड में रुबीना दिलैक, विकास गुप्ता और जैस्मिन भसीन के घरवाले नजर आएंगे. रुबीना की बहन, उनके तलाक वाले मुद्दे पर कुछ बात करती हैं. वहीं विकास से मिलने रश्मि देसाई आएंगी जो उन्हें खूब हौसला देकर जाएंगी. जैस्मिन के पेरेंट्स भी उसके गेम पर बातें करेंगे. इससे पहले शो में निक्की तम्बोली, अभिनव शुक्ला, अली गोनी, राखी सावंत, एजाज खान, सोनाली फोगाट के रिलेटिव्स आ चुके हैं.