राहुल वैद्य और रश्मि देसाई ने रविवार को अपने नए प्रोजेक्ट से तस्वीरें शेयर कर अपकमिंग वीडियो के रिलीज डेट का ऐलान किया था. फैंस के इस इंतजार को खत्म करते हुए रश्मि और राहुल ने अपने म्यूजिक वीडियो का पहला लुक शेयर किया है. फैंस इस शॉर्ट वीडियो के तारीफों की पुल बांधते नहीं थक रहे हैं.
वीडियो में राहुल 'माहिया मेरे माही' गाने को गाते नजर आ रहे हैं. राहुल वैद्य की सुरीली आवाज, उसपर रश्मि देसाई की खूबसूरती वीडियो में चार चांद लगा रही है. ब्लैक आउटफिट में दोनों एक दूसरे के साथ जंच रहे हैं. दोनों की यह ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री उनके फैंस के लिए बिल्कुल नई है जिसे पसंद भी खूब किया जा रहा है.
फैंस की बटोर रहे तारीफ
देखें जरा फैंस ने क्या रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा- 'आप दोनों बहुत अच्छे लग रहे हैं'. एक ने लिखा- दिशा के साथ भी ऐसे ही रील चाहिए. वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं- मैं आपके आगे सरेंडर करता हूं. एक और यूजर ने लिखा- 'ये इतना खूबसूरत है. किन्ना सोना तू सोना तू हां'. एक ने लिखा- आपकी इस केमिस्ट्री से प्यार हो गया है.
फिल्मी करियर पर बोले श्रेयस तलपड़े- मुझे दोस्तों ने दिया धोखा, नहीं चाहते मेरे साथ काम करना
20 मई को राहुल का एक और प्रोजेक्ट होगा रिलीज
मालूम हो राहुल वैद्य का एक अन्य प्रोजेक्ट भी 20 मई को रिलीज होने वाला है. दरअसल उन्होंने 'छाप तिलक' नाम के प्रोजेक्ट में अपनी आवाज दी है. इस गाने में राहुल ने सिंगर पलक मुच्छल के साथ सुर में सुर मिलाए हैं. इस वक्त राहुल वैद्य साउथ अफ्रीका स्थित केप टाउन में खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग में बिजी हैं. केपटाउन जाने से पहले राहुल ने मुंबई में कई प्रोजेक्ट्स पूरे किए. अब धीरे-धीरे सिंगर के सभी प्रोजेक्ट्स सामने आते जा रहे हैं.