scorecardresearch
 

Rahul Vaidya के गरबा सॉन्ग पर विवाद, मिली जान से मारने की धमकी

गाने में देवी मोगल का जिक्र उनके भक्तों को उचित नहीं लगा. फिर क्या था, भक्तों ने राहुल वैद्य और उनके नए गाने का विरोध करना शुरू कर दिया है. राहुल को बहुत सारे मैसेज और धमकी भरे कॉल आ रहे हैं, जिसमें लोग उनसे देवी मां का नाम हटाने के लिए कह रहे हैं. कुछ लोग अलग-अलग म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर इस गाने पर रोक लगाने की मांग भी कर रहे हैं.

Advertisement
X
राहुल वैद्य, निया शर्मा
राहुल वैद्य, निया शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल वैद्य को मिली जान से मारने की धमकी
  • नए गरबा सॉन्ग को लेकर नाराज हैं लोग
  • प्रवक्ता ने मांगी गलती सुधारने के लिए मोहलत

रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' और 'बिग बॉस 14’ में नजर आए सिंगर राहुल वैद्य अक्सर चर्चा में रहते हैं. नवरात्रि की शुरूआत में राहुल वैद्य ने अपना एक नया नवरात्रि सॉन्ग रिलीज किया था. इस गाने का नाम ‘गरबे की रात’ है. गाने में राहुल ने गरबे की बात तो की ही, साथ ही उन्होंने गुजरात में पूजी जाने वाली ‘श्री मोगल मां’ का जिक्र भी किया है. हालांकि यह बात मां के भक्तों के गले नहीं उतरी.

Advertisement

राहुल को मिली जान से मारने की धमकी

गाने में देवी मोगल का जिक्र उनके भक्तों को उचित नहीं लगा. फिर क्या था, भक्तों ने राहुल वैद्य और उनके नए गाने का विरोध करना शुरू कर दिया है. राहुल को बहुत सारे मैसेज और धमकी भरे कॉल आ रहे हैं, जिसमें लोग उनसे देवी मां का नाम हटाने के लिए कह रहे हैं. कुछ लोग अलग-अलग म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर इस गाने पर रोक लगाने की मांग भी कर रहे हैं.

राहुल की तरफ से आया बयान

राहुल वैद्य के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'हां यह सच है. मैसेज और कॉल की संख्या कल रात से बढ़ गई है. मैसेज में लोग राहुल वैद्य को जान से मारने, पीटने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने जैसी बातें बोल रहे हैं. हमने देवी मां का जिक्र सम्मान के साथ किया था. इसका मतलब किसी की ही भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. लेकिन लोगों के एक खास वर्ग को गाने में देवी मां का नाम अच्छा नहीं लगा है. हम इस बात को समझते और इसका सम्मान करते हैं. हम अपने स्तर पर इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.'

Advertisement

Garbe Ki Raat सॉन्ग पर निया शर्मा का राहुल वैद्य संग धमाकेदार डांडिया डांस, Video ने मचाई धूम

प्रवक्ता ने आगे कहा, 'हम हर किसी से आग्रह करते हैं कि हमें कुछ दिनों का वक्त दें, क्योंकि जिन प्लेटफॉर्म पर हमने सॉन्ग रिलीज किया है, उसमें सुधार को एडजस्ट करने में कम से कम कुछ दिन लगेंगे. हम सभी की भावनाओं का सम्मान करते हैं. जिन्होंने अपनी चिंता जताई है, उनके लिए हम इसे सुधारने की दिशा में पूरी लगन से काम कर रहे हैं.'

बिग बॉस में किया था गाने का प्रमोशन

‘गरबे की रात’ गाने को सिंगर राहुल वैद्य और भूमि त्रिवेदी ने गाया है. यह गाना 8 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. इस म्यूजिक वीडियो में निया शर्मा और राहुल वैद्य साथ नजर आए. गाने के प्रमोशन के लिए निया और राहुल वैद्य 'बिग बॉस 15' के पहले वीकेंड का वार एपिसोड में आए थे. इस दौरान उन्होंने बिग बॉस के घरवालों ने साथ गरबा भी किया था.

 

Advertisement
Advertisement