इंडिया टुडे के ई-माइंड रॉक्स 2021 के दूसरे दिन सिंगर और रियलिटी स्टार राहुल वैद्य ने शिरकत की. इस इवेंट में राहुल ने आरजे लकी संग मस्ती की और अपनी शादीशुदा जिंदगी और करियर के बारे में बताया. राहुल ने बताया कि उनके जीवन में शादी करने के बाद क्या बदलाव आए हैं. साथ ही अब उनका और दिशा का रिश्ता कैसा हो गया है.
राहुल-दिशा की जिंदगी में आए बदलाव?
राहुल वैद्य ने कहा, 'मुझे लगता है कि दो एक जैसी सोच वाले लोग जब आपस में शादी करते हैं, तो जिंदगी आसान होती है. मैं और दिशा एक जैसे हैं तो हम खुश हैं. शादी के बाद हम दोनों वैसे ही हैं. हमारे अंदर कोई बदलाव नहीं आया है. हम दोनों की कोई ऐसी क्वालिटी नहीं है जो हम एक-दूसरे के बारे में हमें नहीं जानते. हमें शादी करने से पहले ही एक दूसरे के बारे में सबकुछ पता था.'
एक्टर बनने से पहले पंकज त्रिपाठी ने की थी पहलवानों के लिए पंडिताई, बदले में मिली ये दक्षिणा
फिटनेस का ध्यान रखते हैं राहुल
राहुल ने बताया कि कैसे शादी के बाद वह मिठाईयां खाते-खाते मोटे हो गए हैं. उन्होंने कहा कि उनके दोस्त उन्हें अपने घर बुला रहे हैं और उन्हें मिठाई खिलाते हैं. अब दोस्तों के लिए इतना करते हुए उनका मोटापा बढ़ रहा है. साथ ही राहुल वैद्य ने बताया कि वह अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखते हैं. जबकि उनकी पत्नी दिशा परमार इस मामले में थोड़ी आलसी हैं, उन्हें वर्कआउट करने में खास दिलचस्पी नहीं है.
राहुल वैद्य की कौन-सी बात दिशा परमार को नहीं है पसंद, सिंगर ने बताया
इस दिन हुई थी राहुल वैद्य की शादी
बता दें कि राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी 16 जुलाई को हुई थी. उनकी शादी में घरवालों सहित दोस्त भी शामिल हुए थे. शादी से जुड़े किस्से खुद राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर सुनाए थे. पत्नी दिशा को राहुल वैद्य ने बिग बॉस 14 के घर में रहते हुए प्रपोज किया था. शो खत्म होने के कुछ समय बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए.