बिग बॉस 14 में पिछला हफ्ता काफी ट्विस्ट से भरा रहा. फिनाले वीक, फिनाले वीक के डबल एविक्शन साथ ही छह नए चैलेंजर्स की एंट्री. इस बीच शो से राहुल वैद्य का क्विट कर जाना फैंस के लिए बेहद निराशाजनक रहा. लेकिन अब खबर है कि राहुल शो में दोबारा आ सकते हैं.
राहुल वैद्य के फैंस के लिए यह खबर बड़ी खुशखबरी है. बिग बॉस खबरी के मुताबिक राहुल वैद्य शो में दोबारा आ सकते हैं. सूत्र की मानें तो राहुल इस बिग बॉस 14 से निकलने के बाद गोरेगांव में एक होटल में हैं. यहां वे बिग बॉस निर्माताओं की निगरानी में हैं. तो ऐसे में वे बिग बॉस में लौट भी सकते हैं. फिलहाल इस खबर पर किसी तरह की कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.
मालूम हो कि पिछले हफ्ते नॉमिनेशन में राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन और निक्की तंबोली थे. शनिवार को पहले एविक्शन में निक्की तंबोली घर से बाहर हुईं. उनके बाद रविवार को राहुल ने शो से क्विट करने का फैसला लिया. राहुल के इस फैसले से पहले शो के होस्ट सलमान खान ने बताया था कि राहुल को रुबीना और जैस्मिन के बीच किसी एक से ज्यादा वोट्स मिले थे.
इससे पहले कि कोई और बाहर जाता, राहुल ने खुद ही शो छोड़ने का डिसिजन ले लिया. उन्होंने कहा कि उन्हें घर की बहुत याद आ रही है और वे अब बिग बॉस में नहीं रह सकते. इसके पीछे उन्होंने बस यही तर्क दिया कि वे होमसिक महसूस कर रहे हैं. अब बिग बॉस खबरी की यह खबर कि राहुल वापस बिग बॉस 14 में आ सकते हैं, उनके फैंस के लिए उम्मीद लेकर आई है. यह खबर सच है या नहीं इसका पता आने वाले दिनों में चलेगा.