scorecardresearch
 

खतरों के खिलाड़ी में राहुल वैद्य! अभिनव-निक्की भी शो में आएंगे नजर

पहले खतरों के ख‍िलाड़ी 11 में राहुल वैद्य के शामिल होने की सिर्फ चर्चा थी, पर अब शो के करीबी सूत्रों ने इस बात को कंफर्म किया है. खतरों के ख‍िलाड़ी के अलावा खबर ये भी है कि राहुल और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को नच बल‍िए के लिए भी अप्रोच किया गया है.

Advertisement
X
राहुल वैद्य
राहुल वैद्य

बिग बॉस 14 के रनर अप और सिंगर राहुल वैद्य बिग बॉस में अपना व्यक्त‍ित्व दिखाने के बाद अब खतरों के खिलाड़ी में अपनी हिम्मत का पर‍िचय देने को तैयार हैं. पहले खतरों के ख‍िलाड़ी 11 में राहुल वैद्य के शामिल होने की सिर्फ चर्चा थी, पर अब शो के करीबी सूत्रों ने इस बात को कंफर्म किया है. खतरों के ख‍िलाड़ी के अलावा खबर ये भी है कि राहुल और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को नच बल‍िए के लिए भी अप्रोच किया गया है. 

Advertisement

TOI ने सूत्र के हवाले से बताया- 'हमने बिग बॉस 14 के खत्म होने के बाद राहुल वैद्य से संपर्क किया था. उन्हें बैक इंजरी हुई थी इसल‍िए सिर्फ बातचीत चल रही थी. वे सुन‍िश्च‍ित करना चाहते थे कि कहीं स्टंट परफॉर्म करते वक्त उनकी बैक इंजरी और खराब ना हो जाए. दर्शकों ने उन्हें बिग बॉस 14 में बहुत प्यार किया था और अब उन्हें खतरों के ख‍िलाड़ी में उन्हें देखना और भी दिलचस्प होगा'. 

सूत्र ने आगे कहा- 'हम अभी भी सेलेब्स की लिस्ट फाइनल कर रहे हैं और उनसे संपर्क कर रहे हैं. इस सीजन में डीजे वाले बाबू फेम आस्था गिल भी नजर आएंगी'. 

अभ‍िनव-न‍िक्की भी KKK में 

रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर अर्जुन बिजलानी, अभ‍िनव शुक्ला, निक्की तंबोली  भी खतरों के ख‍िलाड़ी 11 में नजर आएंगे. अभ‍िनव और निक्की ने बिग बॉस 14 में लंबा सफर तय किया था, वहीं निक्की सेकेंड रनर-अप रही थीं. सेलेब्स की लिस्ट में सौरभ जैन का नाम भी शामिल है जिससे निर्माता अभी बात कर रहे हैं.  

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement