एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. रोहित फनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं. अब रोहित ने अपना फेक एक्सीडेंट वीडियो शेयर किया. जिसे लेकर शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने उन्हें ट्रोल किया है.
रोहित के प्रैंक वीडियो पर राज कुंद्रा का रिएक्शन
वीडियो में रोहित रेड्डी मस्ती में डांस मूव्स करते हुए पीछे की तरफ चल रहे हैं. तभी एक कार आती है और रोहित को टक्कर मारते हुए उड़ा ले जाती है. इससे पहले कि रोहित के फैंस को झटका लगे, बता दें कि ये एक फेक वीडियो है जिसे एडिट कर बनाया गया है. रोहित रेड्डी को कुछ भी नहीं हुआ है. रोहित रेड्डी के इस पोस्ट पर कई सारे कमेंट्स आए हैं. शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने रोहित को ट्रोल भी किया है.
Aamir Khan Kiran Rao Divorce: आमिर खान और किरण राव का रिश्ता टूटा, शादी के 15 साल बाद लेंगे तलाक
रोहित की पोस्ट पर कमेंट करते हुए राज कुंद्रा ने लिखा- गाड़ी तो ठीक है ना? रोहित और राज अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. अक्सर दोनों एक दूसरे के फोटोज और वीडियो पर कमेंट करते पाए जाते हैं. रोहित ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- वॉर्निंग, ये वीडियो तभी देखें अगर आप डार्क ह्यूमर देखना पसंद करते हो. कुछ LETHAL डांस मूव्स सीखे हैं.
मंदिरा बेदी के लिए फिक्रमंद रोहित रॉय, बोले- उसका हाल देख मेरा दिल टूट रहा
कई लोग हैं जिन्हें रोहित रेड्डी का ये प्रैंक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है. सुरभि ज्योति ने लिखा- मुझे ये वीडियो बिल्कुल पसंद नहीं आया. डब्बू रतनानी ने लिखा- नहीं भाई, डरावना. रोहित पत्नी अनीता संग भी कूल वीडियोज बनाते रहते हैं. कपल अपने नन्हे बेटे संग भी वीडियो बनाता रहता है. रोहित-अनीता का बेटा आरव अभी से सोशल मीडिया सेंसेशन बना हुआ है.