scorecardresearch
 

2 तलाक, ब्रेकअप पर छलका Raja Chaudhary का दर्द, Ex वाइफ श्वेता तिवारी पर कसा तंज! बोले- मुझे बुरा दिखाया जो मैं...

राजा चौधरी ने बताया कि पेरेंट्स के साथ भी उनके रिश्ते सही नहीं हैं. राजा चौधरी ने खुलासा किया कि वे एक्स वाइफ श्वेता तिवारी के संपर्क में नहीं हैं. श्वेता ने उनका नंबर ब्लॉक कर रखा है. बेटी पलक संग राजा के कैसे रिश्ते हैं, इस पर भी उन्होंने बात की.

Advertisement
X
राजा चौधरी
राजा चौधरी

एक्टर राजा चौधरी अपनी पर्सनल लाइफ की कंट्रोवर्सीज की वजह से हमेशा विवादों में रहते हैं. दो बार टूटी शादी और ब्रेकअप का दर्द झेल चुके राजा चौधरी की लव लाइफ उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा हाईलाइट रही है. राजा चौधरी शराब की लत और मारपीट के आरोपों से घिरे रहे हैं. अब एक इंटरव्यू में राजा चौधरी ने अपना दर्द बयां किया है.

Advertisement

राजा चौधरी का कबूलनामा

बीते दिनों राजा चौधरी की एक्स गर्लफ्रेंड श्रद्धा शर्मा ने एक्टर से अपना रिश्ता टूटने की वजह का खुलासा किया था. राजा पर चीट करने, ड्रिंक करने के बाद वॉयलेंट होने का आरोप लगाया था. श्रद्धा के इन आरोपों पर अपनी सफाई देते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में राजा चौधरी ने माना कि उन्हें शराब की लत है. इसके लिए वे कई डॉक्टर्स, साइकेट्रिस्ट से भी मिल चुके हैं. राजा ने खुद को हार्टब्रोकन बताया. कहा कि वे शराब पीने की समस्या से जूझ रहे हैं.

श्वेता तिवारी के लिए क्या कहा?

राजा चौधरी ने बताया कि पेरेंट्स के साथ भी उनके रिश्ते सही नहीं हैं. वो कहते हैं- अगर आप कुछ नहीं करते हैं, तो आपकी कोई इज्जत नहीं. मैंने उनके प्रति खुद को समर्पित किया, लेकिन उन्हें लगता है उन्हें मेरी जरूरत नहीं है. मेरे पेरेंट्स कहते हैं मैं मुंबई लौट जाऊं. वो मुझपर विश्वास नहीं करते. ये सब साल 2007 से शुरू हुआ जब मैं श्वेता तिवारी से अलग हुआ. फिर मैं बिग बॉस में गया, बाकी दूसरी चीजें हुईं. मुझे बुरा दिखाया गया जो मैं नही हूं.

Advertisement

बेटी पलक से नहीं होती मुलाकात

राजा चौधरी ने बताया कि वे एक्स वाइफ श्वेता तिवारी के संपर्क में नहीं हैं. श्वेता ने उनका नंबर ब्लॉक कर रखा है. श्वेता संग अपनी दिक्कत बताते हुए राजा ने कहा- क्यों हम बात कर मामला खत्म नहीं करते. अगर को-पायलट और पायलट कूद जाते हैं, तो क्यों बस एक को ही पैराशूट मिले, मुझे पैराशूट नहीं मिला. राजा ने बताया वे अपनी बेटी के संफर्क में हैं. मगर पलक काफी बिजी रहती हैं. राजा अपनी बेटी को मैसेज या ईमेल करते हैं. फिर बेटी का जवाब आने का  इंतजार करते हैं. उनकी मुलाकात नहीं होती है. राजा ने कहा- पलक या तो बहुत बिजी है या फिर मुझे इग्नोर कर रही.

 

Advertisement
Advertisement