एक्टर राजा चौधरी एक बार फिर अपनी एक्टिंग जर्नी शुरू करना चाहते हैं. ऐसा वो नेम-फेम के लिए नहीं बल्कि अपनी बेटी पलक तिवारी के लिए करना चाहते हैं. वो पलक के करीब रहना चाहते हैं इसलिए वो मुंबई आने की प्लानिंग कर रहे हैं.
बेटी के लिए एक्टिंग फिर शुरू करेंगे राजा
राजा चौधरी ने एक बार फिर मुंबई में रहने का मन बना लिया है, ताकि वो बेटी पलक के करीब रह सकें. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा- उस मुलाकात ने मुझे ये एहसास कराया कि मैं अपनी बेटी के प्यार का कितना भूखा हूं. मैं उसे अपनी जिंदगी में चाहता हूं. इसलिए मैं ये निर्णय लिया कि मैं मुंबई में रहूंगा और अपने एक्टिंग करियर को फिर से जिंदा करूंगा. मुंबई में मेरा एक घर है. मुझे अब अपनी जरुरतों के लिए बस पैसा कमाने की जरुरत है.
आगे राजा ने कहा- मैंने अपनी फिजीक पर काम करना शुरू कर दिया है. टीवी, फिल्म और वेब सीरीज के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया है. इस वक्त मैं कोई भी रोल करने के लिए तैयार हूं. मेरा मकसद पैसे कमाना और फेमस होना नहीं है, ये सिर्फ मुंबई में रहना है ताकि में अपनी बेटी पलक के करीब रह सकूं और उसके साथ समय बिता सकूं.
सुपर डांसर चैप्टर 4: आने वाले एपिसोड्स में भी नहीं दिखेंगी शिल्पा शेट्टी, ये स्टार कपल आएगा नजर
गर्लफ्रेंड हिमांशी संग झूमे आसिम रियाज, सूमो रेसलर बनकर ऐसे किया डांस
श्वेता और राज की बात करें तो दोनों ने 1998 में शादी की थी और 2007 में दोनों अलग हो गए थे. दोनों के तलाक ने सुर्खियां बटोरी थी. श्वेता ने राज पर कई आरोप भी लगाए थे. पलक तिवारी, अपनी मां श्वेता के साथ रह रही हैं. और राजा लंबे वक्त तक अपनी बेटी से मिल नहीं पाए थे. जब पलक 18 साल की हो गई तो राजा ने 13 साल बाद मार्च 2021 में अपनी बेटी से मुलाकात की थी. बेटी से मिलने के बाद वो काफी इमोशनल हो गए थे. अब राजा बेटी के साथ और समय बिताना चाहते हैं.