सपना बाबुल का बिदाई, कुछ तो लोग कहेंगे जैसे हिट शोज देने वाले राजन शाही फैंस की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. राजन शाही के शोज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इन दिनों उनका शो अनुपमां ट्रेंडिंग में बना हुआ है. शो टीआरपी लिस्ट में भी नंबर पर है. लेकिन क्या आप जानते हैं अनुपमां की कहानी राजन शाही के ही एक शो से काफी मिलती जुलती है.
हम बात कर रहे हैं राजन शाही के मराठी शो 'आई कुठे काय करते' की. दरअसल, आई कुठे काय करते (मराठी भाषा) और अनुपमां (हिंदी भाषा) दोनों ही बंगाली शो Sreemoyee का रीमेक हैं. पहले राजन शाही मराठी भाषा (आई कुठे काय करते) में इस शो का रीमेक लेकर आए. ये शो दिसंबर 2019 में शुरू हुआ था. ये शो स्टार प्रवाह पर आ रहा है. इस सीरियल में Madhurani Gokhale लीड रोल में हैं. राजन शाही के इस शो को भी फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.
वहीं अनुपमां की बात करें तो ये जुलाई 2020 में ऑन एयर हुआ था. शो को पहले ही दिन से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. सीरियल इन दिनों टीआरपी रेटिंग्स में टॉप पर बना हुआ है. इस शो में रुपाली गांगुली लीड रोल में हैं. रुपाली की एक्टिंग के फैंस कायल हो गए हैं.
क्या है शो का प्लॉट?
शो की कहानी मिडिल एज हाउस वाइफ की कहानी है. जो अपनी जिंदगी परिवार की देखभाल करने, पति और बच्चों की सेवा में निकाल देती है. लेकिन उसका प्यार, मेहनत सब बेकार जाता है, क्योंकि कोई भी उसके काम को महत्वतता नहीं देता है.