scorecardresearch
 

BIGG BOSS 7: डिप्रेशन में आए रजत रेवल

लगता है रजत रवेल को बिग बॉस के घर का माहौल बिलकुल भी रास नहीं आ रहा है और इसकी वजह से वे डिप्रेशन का शिकार होते जा रहे हैं. 

Advertisement
X
रजत रवेल
रजत रवेल

लगता है रजत रवेल को बिग बॉस के घर का माहौल बिलकुल भी रास नहीं आ रहा है और इसकी वजह से वे डिप्रेशन का शिकार होते जा रहे हैं. शुरू में तो रजत को अपनी बेटी की याद आ रही थी और उन्होंने विशिंग वॉल में उससे मिलने की इच्छा जताई थी. उन्हें सलमान खान ने भी तसल्ली दी थी और कहा था कि उनकी बेटी एकदम ठीक-ठाक है.
फिर उन्हें सेहत संबंधी कई तरह कि दिक्कतों से भी गुजरना पड़ता है और वे दर्द में कई-कई घंटों तक रोते रहते हैं. थोड़ी देर की राहत के बाद, वे फिर उसी तरह से महसूस करने लगते हैं और डॉक्टर से बातचीत के बाद, उन्हें नॉर्मल करार दे दिया जाता है. वे इतने परेशान हो जाते हैं कि शो छोड़ने के लिए अपना बैग पैक करने लगते हैं.
रजत को लंबे समय तक रोता देख एंडी और गौहर कहते हैं कि वह नौटंकी कर रहा है और इस सबके जरिये वह लोगों का ध्यान आकर्षित करना चाहता है. हम तो यही कहेंगे कि रजत फिट रहें और हमारा मनोरंजन करते रहे. सच्चाई तो सामने आ ही जाती है.

Advertisement
Advertisement