scorecardresearch
 

BIGG BOSS: रजत की घर से विदाई

कहते हैं जो बादल गरजते हैं, वह बरसते नहीं है. ऐसा ही कुछ रजत रवेल के बारे में भी कह सकते हैं. वह बड़े ही जोर-शोर से बिग बॉस के घर में गए थे, लेकिन खोदा पहाड़ और निकली चूहिया वाली बात को सच करते हुए वह शो में सिरदर्द साबित हुए. 

Advertisement
X

ते हैं जो बादल गरजते हैं, वह बरसते नहीं है. ऐसा ही कुछ रजत रवेल के बारे में भी कह सकते हैं. वह बड़े ही जोर-शोर से बिग बॉस के घर में गए थे, लेकिन खोदा पहाड़ और निकली चूहिया वाली बात को सच करते हुए वह शो में सिरदर्द साबित हुए. उन्हें अकसर रोते और बिलखते ही देखा गया. कल उनकी घर से विदाई हो गई.

Advertisement

बॉडीगार्ड फिल्म के सूनामी सिंह बिग बॉस घर में एक छोटी-सी लहर भी साबित नहीं हो सके. उनका दावा था कि वे अक्षय कुमार जैसी बॉडी बनाकर अपनी बेटी को खुश कर देंगे लेकिन वे खराब तबियत की वजह से कुछ नहीं कर सके.

 कल तो ऐसी नौबत आ गई कि सलमान खान ने रजत के आगे हाथ जोड़ लिए. घर से बाहर होने पर रजत ने कहा, “मैं बिग बॉस के घर काफी ढेरों तैयारियों के साथ आया था. लेकिन खराब सेहत की वजह से मैं अपना बेस्ट नहीं दे सका. मेरे जीवन में मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी बेटी है और मुझे इस बात की खुशी है कि बिग बॉस के घर में आकर मैंने उसे खुशी दी है.” लेकिन मजा नहीं आया रजत.

Advertisement
Advertisement