scorecardresearch
 

टीवी स्टार की जिंदगी के जज्बात लेकर आया राजीव का नया टॉक शो

बॉलीवुड अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने टॉक-शो से टीवी कार्यक्रम के मेजबान के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत की है. राजीव खंडेलवाल जीटीवी पर पिछले हफ्ते शुरू हुए टॉक-शो 'जज्बात.. संगीन से नमकीन तक' की मेजबानी कर रहे हैं.

Advertisement
X
राजीव खंडेलवाल
राजीव खंडेलवाल

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने टॉक-शो से टीवी कार्यक्रम के मेजबान के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत की है. राजीव खंडेलवाल जीटीवी पर पिछले हफ्ते शुरू हुए टॉक-शो 'जज्बात.. संगीन से नमकीन तक' की मेजबानी कर रहे हैं.

हाल ही में शो के प्रमोशन के दौरान राजीव ने अपने नए शो के बारे में बातचीत की. उन्होंने बताया कि जज्बात में का कोई निर्धारत फॉर्मेट नहीं है. इसमें हर एपिसोड में एक नई कहानी के साथ नया मेहमान आता है. मेहमान के रूप में यहां टीवी इंडस्ट्री के वो सेलेब आएंगे, जिनकी कहानियां दर्शक सुनना चाहते हैं. अपने पसंदीदा एक्टर की लाइफ के बारे में जानना चा‍हते हैं.

सेलेब की जिंदगी के खुलेंगे कई राज

राजीव ने कहा, हर व्यक्ति के जीवन में सुखद व दुखद क्षण आते हैं. सेलिब्रिटी भी अपनी निजी जिंदगी में आम आदमी की तरह होते हैं और वे अपने जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव समेटे रहते हैं. जज्बात में हम उनके इन्हीं अनुभव के बारे में जानने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि जज्बात में हर एपिसोड में एक नई कहानी होती है, जिससे बात पर बात खुलती जाती है और मशहूर शख्यियत के जीवने के बारे में दर्शकों को नई जानकारी मिलती है. इसलिए यह कार्यक्रम टीवी के दर्शकों को बांधे रखने में सफल साबित होगा.

Advertisement

यह शो पांच मई से शुरू हुआ चुका है. शो हर शनिवार और रविवार को शाम सात बजे जी टीवी पर प्रसारित हो रहा है. सप्ताहांत में प्राइमटाइम के दौरान प्रसारित होने वाला कार्यक्रम जज्बात पहले सीजन में 26 एपिसोड की एक सीरीज होगा.

शो में ये होंगे मेहमान

शुरुआती सप्ताह में रोहित, रोनित रॉय और दिव्यंका त्रिपाठी जैसे टीवी के मशहूर शख्सियत 'जज्बात.. संगीन से नमकीन तक' के मेहमान होंगे. अगले हफ्ते के एपिसोड में कॉमेडियन किकू शारदा, गौरव गेरा, करणवीर बोहरा और अदा खान के प्रेरक सफर की झलक मिलेगी. खंडेलवाल ने कहा कि वह अपने कार्यक्रम में फिल्म जगत और टीवी अभिनेताओं के अलावा राजनीति, खेल व अन्य क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों को भी बुलाना चाहेंगे.

Advertisement
Advertisement