scorecardresearch
 

'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में देवव्रत बनेंगे राजेश खेड़ा

कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे दर्शकों के पसंदीदा सीरियल 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में अब एक नया चेहरा नजर आएगा, जाने-माने टीवी कलाकार राजेश खेड़ा इस धारावाहिक में लेंगे एंट्री. 

Advertisement
X
राजेश खेड़ा
राजेश खेड़ा

Advertisement

'स्वाभिमान', 'जस्सी जैसी कोई नहीं' और 'सी. आई. डी' जैसे टेलीविजन सीरियल्स में अपने उम्दा किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर राजेश खेड़ा लोकप्रिय ऐतिहासिक धारावाहिक 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में देवव्रत की भूमिका में नजर आएंगे.

टीवी चैनल कलर्स पर प्रसारित हो रहे पॉपुलर सीरियल 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में अब जाने-माने टीवी कलाकार राजेश खेड़ा की एंट्री हो गई है. इस सीरियल में तक्षशिला के घटनाक्रम में राजेश महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उनका कहना है कि यह किरदार चाणक्य की भूमिका की तरह महत्वपूर्ण होगा. इस सीरियल में चाणक्य का रोल मनोज जोशी ने निभाया.

'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में अपने किरदार को लेकर राजेश ने कहा कि इस धारावाहिक में मेरा देवव्रत का रोल चाणक्य के किरदार की तरह है. वह अशोक के संरक्षक होंगे. इस सीरियल को देखना सभी दर्शकों के लिए महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने यह भी कहा कि 'मैं कलर्स के साथ दोबारा काम करके बहुत खुश हूं और मैं खुद को किस्मत वाला महसूस कर रहा हूं कि इस चैनल ने हमेशा से मुझे मजबूत किरदार की पेशकश की है.'

Advertisement
Advertisement