कौन बनेगा करोड़पति 13 में हर शुक्रवार दिग्गज हस्तियों का जमघट होता है. इस शानदार शुक्रवार भी शो में राजकुमार राव और कृति सेनन अपने अंदाज से केबीसी में समां बांधने वाले हैं. चैनल ने केबीसी का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें राजकुमार और अमिताभ बच्चन की कॉमेडी देखी जा सकती है.
राजकुमार को अमिताभ की फिल्म दीवार के पॉपुलर डायलॉग को दोहराते हुए सुना जा सकता है, लेकिन बिग बी के पास इसका भी जवाब होता है. राजकुमार कहते हैं- 'आज मेरे पास बिल्डिंग हैं, प्रॉपर्टी है, बैंक बैलेंस है, बंगला है गाड़ी है तुम्हारे पास क्या है भाई.' इसपर अमिताभ राजकुमार की संपत्ति पर बिना चौंके कहते हैं- 'मेरे पास कृति सेनन है'. बिग बी के इस जवाब पर सभी हंस पड़ते हैं.
फिल्म Antim की शूटिंग के वक्त कैंसर से जूझ रहे थे Mahesh Manjrekar, घटा 35kg वजन
पिछले शुक्रवार शोले की टीम का हुआ था री-यूनियन
अब जिसके पास कृति सेनन जैसी खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हो, उसे बंगला-गाड़ी की जरूरत क्या है. पिछले शानदार शुक्रवार एपिसोड में शोले की टीम का री-यूनियन हुआ था. शो में हेमा मालिनी और डायरेक्टर रमेश सिप्पी आए थे. हेमा और अमिताभ ने गब्बर के मशहूर डायलॉग्स को इनैक्ट किया था जो कि दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था.
Urfi Javed ने पहली बार अपने 'बॉयफ्रेंड' को किया इंट्रोड्यूस, Video में Kiss देती आईं नजर
राजकुमार-कृति की अपकमिंग फिल्म
बात करें राजकुमार और कृति की तो दोनों की अपकमिंग फिल्म हम दो हमारे दो है. इस फिल्म में रत्ना पाठक और परेश रावल भी हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसमें चारों की कॉमेडी दिल जीत लेने वाली है. फिल्म 29 अक्टूबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है.