scorecardresearch
 

TKSS: Rajkummar Rao ने Kapil Sharma की ली चुटकी, बोले 'आपके पास डेढ़ साल में दो बच्चे करने का रिकॉर्ड'

राजकुमार राव ने शो में भूम‍ि ही नहीं कप‍िल की भी खूब टांग ख‍िचाई की है. कप‍िल कहते हैं 'राजकुमार शादीशुदा हैं इस वक्त..' वे अपनी बात अभी पूरी भी नहीं कर पाते कि राजकुमार कहते हैं 'कितनी बार बोलोगे ये बात...डेढ़ साल में दो बच्चों का रिकॉर्ड बना चुके हैं आप...'.

Advertisement
X
कप‍िल शर्मा-राजकुमार राव
कप‍िल शर्मा-राजकुमार राव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजकुमार राव ने कप‍िल संग की मस्ती
  • बच्चों को लेकर राजकुमार ने खींची कप‍िल की टांग
  • शो का मजेदार प्रोमो

राजकुमार राव शादी के बाद अपनी पहली फिल्म बधाई दो के प्रमोशन में लग गए हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने द कप‍िल शर्मा शो में को-एक्टर भूम‍ि पेडनेकर के साथ श‍िरकत की. शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है राजकुमार राव का यह मस्तमौला और मजेदार स्टाइल शायद क‍िसी ने पहली बार नजर आ रहा है. अक्सर वन-टू-वन कन्वर्सेशन करने वाले या जितना पूछो बस उतना जवाब देने वाले एक्टर शादी के बाद काफी खुल गए हैं. उन्होंने शो में भूम‍ि ही नहीं कप‍िल की भी खूब टांग ख‍िचाई की है. 

Advertisement

कप‍िल शर्मा, राजकुमार राव, भूम‍ि पेडनेकर और डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी का स्वागत करते हैं. कप‍िल भूम‍ि से उनकी स्पेशल साड़ी के बारे में पूछते हैं. इसपर भूम‍ि कहती हैं 'मैं जब जब साड़ी पहनकर आपके शो में आई हूं मेरी फिल्म हिट हुई है.' इसपर राजकुमार भी जवाब देते हैं 'पहले बता देती मैं भी साड़ी पहनकर आ जाता.' फिर कप‍िल राजकुमार से कहते हैं 'आप ना तो भूम‍ि से रोमांस करते नजर आ रहे हैं ट्रेलर में ना आप गुंडों को पीट रहे हैं तो आपने बोला नहीं डायरेक्टर से कि सिल‍िंडर उठवाने के लिए मेरी बॉडी बनवाई है.' 

TV पर बुआ के गाने को एंजॉय करती दिखी Charu Asopa की बेटी, Sushmita Sen ने किया रिएक्ट

राजकुमार की बात ने कप‍िल की बोलती बंद कर दी 

यहां तो राजकुमार कुछ नहीं कह पाए पर आगे वे कप‍िल की एक बात पर उनकी बोलती ही बंद कर देते हैं. कप‍िल कहते हैं 'राजकुमार शादीशुदा हैं इस वक्त..' वे अपनी बात अभी पूरी भी नहीं कर पाते कि राजकुमार कहते हैं 'कितनी बार बोलोगे ये बात...डेढ़ साल में दो बच्चों का रिकॉर्ड बना चुके हैं आप...' बेचारे कप‍िल कहते भी क्या कहते. वे बस इतना ही बोल पाते हैं 'देख‍िए भाईसाब आप फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं हमसे भी जो बनता है हम वो कर रहे हैं...'

Advertisement

Lata Mangeshkar को पसंद थी चॉकलेट्स, मानती थीं अपनी कमजोरी

11 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म 

शो का ये प्रोमो तो काफी मजेदार है, शो कितना धमाकेदार होगा ये भी समझ सकते हैं आप. वहीं बात करें राजकुमार और भूम‍ि की फिल्म बधाई दो की तो ये फिल्म 11 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म थ‍िएटर्स में रिलीज होने के लिए शेड्यूल है. बधाई दो में राजकुमार और भूम‍ि के अलावा Chum Darang, सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन मिश्रा, नीतेश पांडे, शश‍ि भूषण जैसे अन्य कलाकार हैं. 

 

Advertisement
Advertisement