कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर उनके परिवार और फैंस लगातार परेशान चल रहे हैं. 10 अगस्त को राजू को कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसके बाद से वह दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं. राजू को पिछले आठ दिनों से होश नहीं आया है. डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगातार लगी हुई है. इस बीच अब शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर जरूरी अपडेट शेयर की है.
कैसी है राजू श्रीवास्तव की तबीयत?
ट्विटर पर शेखर सुमन ने बताया कि वह कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की फैमिली से कॉन्टैक्ट बनाए हुए हैं. उन्होंने लिखा, 'राजू की तबीयत को लेकर आज की अपडेट यह है कि वह स्टेबल हैं. अभी भी बेहोश हैं लेकिन स्टेबल हैं. उन्हें रिकवर करने में अभी एक हफ्ता और लगेगा. उनके जल्द ठीक होने की दुआ कीजिए. हर हर महादेव.'
Today's update on Raju's health is that he is stable.Still unconscious but stable.Will take a week to recover.Prayers for a quick recovery🙏har har mahadev.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 17, 2022
फैंस ने जताई चिंता
राजू श्रीवास्तव की हेल्थ अपडेट देने पर शेखर सुमन को फैंस से काफी तारीफें मिल रही हैं. इसके अलावा कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने राजू को लेकर सवाल किए हैं, जिनके जवाब शेखर ने दिए. एक यूजर पूछा, 'उनके वाइटल्स ठीक हैं ना? क्या आप बता सकते हैं? बहुत अच्छा लगेगा अगर आप यह बात शेयर करें.' इसके जवाब में शेखर सुमन ने लिखा, 'हां, उनके वाइटल्स सही हैं. इसीलिए डॉक्टरों को उम्मीद है.'
दूसरे ने पूछा, 'सर जी, डॉक्टर क्या कह रहे हैं राजू भाई होश में कब आएंगे?' शेखर ने जवाब दिया, 'एक हफ्ते के समय के अंदर.' एक और ने पूछा, 'क्या आप राजू श्रीवास्तव की टीम के सम्पर्क में पर्सनली हैं?' इसपर एक्टर बोले, 'हां, उनके परिवार के सम्पर्क में हूं.' एक यूजर ने शेखकर की तारीफ में लिखा, 'सर आपके अंदर बहुत मानवता है. वरना कौन दूसरे के लिए इतना समय निकालता है.'
Yes his vitals are alright.That's why the doctors are v hopeful.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 18, 2022
Yes with his family.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 18, 2022
In a week's time.
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 18, 2022
That's the least one cld do for each other.i keep him in my prayers ev day.🙏
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) August 18, 2022
15 दिन पहले मिले थे राजू-शेखर
इससे पहले शेखर सुमन ने बताया था कि 15 दिनों पहले उन्होंने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से मुलाकात की थी. उन्होंने बताया था कि राजू श्रीवास्तव, कॉमेडी शो 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' के सेट पर पहुंचे थे. ऐसे में उन्होने शेखर संग वैनिटी वैन में लंबी बातचीत की थी.
उन्होंने कहा था, 'मैंने ध्यान दिया था कि राजू थोड़े कमजोर नजर आ रहे हैं. मैंने उन्हें कहा था कि अपना ध्यान रखें और जिंदगी में चीजों को ना बढ़ाएं. राजू ने जवाब में मुझे कहा था कि उन्हें कोई बीमारी नहीं है. सब ठीक है. ऐसे में 15 दिन बाद जब मुझे उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिली तो मेरे लिए यह शॉकिंग था. मैं राजू श्रीवास्तव को पिछले 25 सालों से जानता हूं. एक उम्दा इंसान हैं. मुझे विश्वास है कि पूरा देश उनकी सलामती की दुआ कर रहा है.'
शेखर ने यह भी बताया था कि राजू ने कुछ दिन पहले अपनी उंगली हिलाई थी. उनकी सेहत में सुधार देखा जा रहा है. इससे पहले खबर आई थी कि राजू श्रीवास्तव का MRI किया गया था, जिसमें उनके दिमाग की एक नस को दबा हुआ पाया गया था. डॉक्टर उसे ठीक करने का प्रयास कर रहे थे.
10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को एम्स में भर्ती करवाया गया था. उन्हें एक होटल के जिम में वर्कआउट करते हुए कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसके बाद उनका ट्रेनर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा था. राजू श्रीवास्तव का परिवार उनके साथ है. उनकी बेटी ने बताया था कि कॉमेडियन का दिमाग रिस्पॉन्ड नहीं कर रहा है. इस बीच राजू की सेहत और उनके जल्द ठीक होने की दुआ उनके सभी चाहनेवाले मांग रहे हैं.