scorecardresearch
 

अब तक ICU में राजू श्रीवास्तव, तबीयत में हुआ सुधार, परिवार ने बताया हाल

दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में कल की तुलना में आज कुछ सुधार हुआ है. कानपुर में उनकी भाई काजू की पत्नी श्रेया श्रीवास्तव का कहना है कि कॉमेडियन की हालत पहले से ठीक है. सभी उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.

Advertisement
X
राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव

दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में कल की तुलना में आज कुछ सुधार हुआ है. कानपुर में उनकी भाई काजू के बेटे रजत श्रीवास्तव का कहना है कि अभी कुछ देर पहले मेरी बात परिजनों से हुई है जो कह रहे हैं कि आज राजू जी की सेहत में पहले की तुलना में कुछ सुधार है. कानपुर में राजू जी के मोहल्ले में आसपास हर तरफ लोग यही दुआ कर रहे हैं कि राजू किसी तरह ठीक हो और ठीक होकर जल्दी कानपुर आए.

Advertisement

मिलने पहुंचे सुनिल बंसल

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी फोन पर राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव से बात की है. बीजेपी महामंत्री सुनिल बंसल AIIMS अस्पताल पहुंचे. उन्होंने राजू श्रीवास्तव की पत्नी और परिजनों से बात की.सुनील बंसल ने अपने फोन से राजू श्रीवास्तव की पत्नी की बात जेपी नड्डा से कराई. बताया जा रहा है कि भले ही राजू की तबीयत में कुछ सुधार आया हो, लेकिन फिर भी उनकी हालत क्रिटिकल बनी हुई है.

कॉमेडियन का ब्रेन हुआ डैमेज

इससे पहले गुरूवार को खबर आई थी कि एम्स में भर्ती करवाने के बाद उनकी तबीयत में ना कोई सुधार आया और ना ही उनकी हालत और खराब हुई. राजू श्रीवास्तव की बेटी ने बताया था कि कॉमेडियन फिटनेस फ्रीक हैं. लेकिन कार्डियक अरेस्ट होने के बाद उनके दिमाग पर भी इसका असर हुआ है. उनका ब्रेन काफी डैमेज हो गया है. 

Advertisement

बुधवार सुबह दिल्ली के एक होटल में जिम करते हुए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को कार्डियक अरेस्ट हुआ था. इसके बाद उनका ट्रेनर तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गया और भर्ती कराया था. एम्स में एडमिट राजू की सेहत में अब सुधार हो रहा है. वे आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में है. फैंस भी कॉमडियन के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 

फिटनेस फ्रीक हैं राजू

राजू श्रीवास्तव अपनी फिटनेस का काफी ध्यान रखते हैं. राजू, जिम और वर्कआउट को मिस कभी नहीं करते. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हमेशा फैंस को हंसाना ही उनका मकसद होता था. राजू के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फनी और मजेदार वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगी. 

रियलिटी शो से मिला फेम

राजू श्रीवास्तव कॉमेडी की दुनिया का जाना माना नाम थे. उन्होंने कई फिल्मों और शोज में काम किया था. राजू को पहचान कॉमेडी शो The Great Indian Laughter Challenge से मिली थी. इस शो से मिली सक्सेस के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. राजू श्रीवास्तव एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ-साथ नेता भी हैं. फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर घर लौटेंगे.

 

Advertisement
Advertisement