scorecardresearch
 

कपिल की बदतमीजियों की भरपाई करेंगे राजू श्रीवास्तव!

कपिल शर्मा से हुई लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ने शूटिंग करने से मना कर दिया है. खबरें ये भी आ रही हैं कि अली असगर और चंदन प्रभाकर भी कपिल की अकड़ से तंग आ गए हैं और उन्होंने भी यह शो छोड़ दिया है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा और राजू श्रीवास्तव
कपिल शर्मा और राजू श्रीवास्तव

Advertisement

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई का खामियाजा सोनी टीवी को भुगतना पड़ रहा है.

फ्लाइट में क्यों भड़के थे कपिल, सुनील को मारा था जूता, पढ़ें झगड़े की पूरी कहानी

दरअसल खबरें आ रही हैं कि सुनील ग्रोवर से फ्लाइट में हुई लड़ाई के कारण सुनील ने तो शो छोड़ ही दिया है, साथ ही अली असगर और चंदन प्रभाकर ने भी शूटिंग करने से मना कर दिया है. अगले एपिसोड की शूटिंग से जब इन तीनों ने मना कर दिया तो 'द कपिल शर्मा शो' के मेकर्स ने राजू श्रीवास्तव, एहसान कुरैशी और सुनील पाल को शो में बुलाया.

ऐसे ही चलता रहा तो बर्बाद हो जाएगा कपिल शर्मा का शो!

सूत्रों के मुताबिक, कपिल इन तीनों कॉमेडियन्स को अपने सामने कुछ नहीं समझते थे लेकिन समय ने पलटी मार ली है और अपने खाली शो को भरने के लिए कपिल को इनका सहारा लेना ही पड़ा.

Advertisement

206 फीसदी बढ़ी कपिल शर्मा की कमाई, कैसे हो रही नोटों की बरसात

पूरी बोतल गटक गए थे कपिल, नहीं थे होश में
बता दें कि कपिल अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया से शो कर इंडिया लौट रहे थे. सभी एयर इंडिया की मेलबर्न-दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में थे. घटना पिछले शुक्रवार की है. हिंदुस्तान टाइम्स ने घटना के वक्त फ्लाइट में मौजूद एक चश्मदीद के हवाले से लिखा है- कपिल शर्मा ने विहस्की की एक पूरी बोतल ही गटक ली थी. जब केबिन क्रू खाना सर्व कर रहे थे तो उस वक्त वहां मौजूद पूरी टीम ने खाना शुरू कर दिया. इसी बात से कपिल नाराज हो गए. कपिल अभी भी ड्रिंक कर रहे थे और उन्हें एतराज था कि लोग उनके बिना ही खाना खा रहे हैं.

अगले साल गिन्नी से शादी करेंगे कपिल शर्मा

कपिल ने सुनील पर फेंका जूता, मारे कई थप्पड़
कपिल बोले- जब मैंने खाना शुरू नहीं किया तो तुम लोगों ने कैसे ले लिया खाना? कपिल इतनी जोर से चिल्ला रहे थे कि वहां मौजूद को-पैसेंजर्स भी इससे डिस्टर्ब थे. चश्मदीद ने बताया- कपिल के चिल्लाने से उनकी टीम के मेंबर इतने सहम गए कि आधा खाना के बाद भी प्लेट क्रू मेंबर को लौटाने लगे. इस दौरान सुनील ने कपिल को शांत करने की कोशिश की. इससे कपिल और भड़क गए और उन्होंने अपना जूता निकाल कर सुनील को मार दिया. सूत्रों का कहना है कि कपिल ने कपिल ने सुनील का कॉलर भी पकड़ा और कई थप्पड़ मारे. इस दौरान कई फीमेल क्रू मेंबर भी घायल हो गए.

Advertisement

शांत ही रहे सुनील, सुनते रहे गाली
चश्मदीद का कहना है- इस दौरान सुनील शांत ही रहे. उन्होंने कपिल की तरह सीन नहीं क्रिएट किया. कपिल और भी भड़क गए थे और लगातार गालियां दे रहे थे. कपिल ने अपनी टीम से कहा- तुम लोगों को मैंने बनाया. सबका करियर खत्म कर दूंगा. तुम टीवी वाले क्या समझते हो? सबको निकाल दूंगा मैं.

सुनील को मारा ताना
इस दौरान कपिल ने सुनील पर जमकर ताने कसे. कहा- गया था ना तू तो, आया ना वापस मेरे ही पास. बता दें कि जब कपिल शर्मा कॉमेडी नाइट्स विद कपिल करते थे तो उस दौरान सुनील ग्रोवर शो छोड़कर चले गए थे. उन्होंने एक नया शो लाया था. हालांकि, टीआरपी न होने की वजह से वह शो बंद हो गया था.

परेशान हो गए थे को- पैसेंजर, लगा कुछ इमरजेंसी हो गई
इस दौरान तक कई पैसेंजर इतना घबड़ा गए थे कि उन्हें लगा कोई इमरजेंसी हो गई. इस दौरान कपिल लगातार पंजाबी में गालियां दिए जा रहे थे. इस पर वहां मौजूद क्रू ने कहा- अगर कपिल शांत नहीं हुए थे फ्लाइट लैंडिंग के लिए सिक्युरिटी को बुलाया जाएगा.

बाद में मांगी माफी
हालांकि कपिल ने बाद में ट्विटर पर सुनील से मांफी मांग ली थी लेकिन सुनील ने कपिल को जवाब देते हुए कहा कि जितना जानवरों से प्यार करते हो, उतना इंसानों से भी करना सीखो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement