scorecardresearch
 

अब तक वेंटिलेटर पर राजू श्रीवास्तव, पत्नी शिखा ने बताया- सेहत में पहले से सुधार

बीते दिन ही खबर आई थी कि राजू अपनी पत्नी से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके शरीर में भी हरकत होने लगी हैं. ये खबर दोस्तों और फैंस के बीच एक खुशी की लहर लेकर आई. राजू की पत्नी शिखा ने बताया कि- मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि वो स्टेबल हैं पर अब भी वेंटीलेटर पर ही हैं.

Advertisement
X
पत्नी शिखा के साथ राजू श्रीवास्तव
पत्नी शिखा के साथ राजू श्रीवास्तव

कई दिनों से राजू श्रीवास्तव की सेहत को से लेकर फैंस के बीच मायूसी का दौर चल रहा था. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि कॉमेडियन की हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. राजू की वाइफ शिखा ने इस बारे में जानकारी दी. 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में एडमिट हुए राजू का ट्रीटमेंट डॉक्टर्स पूरी देखरेख में कर रहे हैं. 

Advertisement

ठीक हो रहे हैं राजू
बताया जा रहा है कि राजू अब भी वेंटिलेटर पर ही हैं. लेकिन उनकी हेल्थ कंडीशन में पहले से सुधार है. बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में राजू की पत्नी शिखा ने बताया कि- 'उनकी सेहत पहले से बेहतर होती जा रही है. मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि वो स्टेबल हैं पर अब भी वेंटीलेटर पर ही हैं. एम्स की मेडिकल टीम अपनी तरफ से बेस्ट कोशिश कर रही हैं. हमें सिर्फ आपके दुआओं की जरूरत हैं. जिससे राजू ठीक होकर हमारे पास वापस आ जाएं.'

दोस्तों ने की खास पूजा
बीते दिन ही खबर आई थी कि राजू अपनी पत्नी से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके शरीर में भी हरकत होने लगी हैं. ये खबर दोस्तों और फैंस के बीच एक खुशी की लहर लेकर आई. राजू के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने इसी बात पर कानपुर के पनकी मंदिर में खास पूजा की. जिसमें राजू के बचपन के दोस्त संजय कपूर भी मौजूद रहे. कहा जाता है कि मंगलवार का दिन इस पूजा के सबसे बेहतर माना जाता है. 

Advertisement

अजीत भी चाहते हैं कि उनके करीबी राजू श्रीवास्तव जल्द से जल्द ठीक होकर घर लौट आएं. इसलिए उन्होंने राजू के मंदिर जाकर पूजा की और दुआएं मांगी. वहीं राजू के साले ने भी जानकारी दी की राजू भाई की हालत पहले से बेहतर हो रही हैं. उनकी हेल्थ में इम्प्रूवमेंट है. हालांकि अब भी वो वेंटीलेटर पर ही हैं. इससे हटने में उन्हें अभी वक्त लगेगा.

मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने भी बताया कि राजू अब हाथ और पैर हिलाने कोशिश करते हैं. उन्होंने अपनी पत्नी शिखा से भी बात करने की कोशिश की हैं. जैसे वो कहना चाह रहे हो कि मैं जल्दी ठीक हो जाउंगा. बता दें कि राजू को अचानक आए कार्डियक अरेस्ट की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. 

 

Advertisement
Advertisement