scorecardresearch
 

Raju Srivastav की हेल्थ पर भाई ने दिया अपडेट, बोले- बहुत जल्द ठीक हो जायेंगे

राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने कहा, अभी तक तक की कंडीशन ये है कि राजू जी स्टेबल हैं. वो वेंटिलेटर पर हैं. जब तक डॉक्टर कुछ क्लेरिफाई नहीं करते. हम कुछ नहीं कह सकते. पर हां डॉक्टर्स अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं. सबकी दुआएं भी काम आ रही हैं. राजू जल्द ही ठीक होंगे.

Advertisement
X
राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव

Raju Srivastav Health Update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने अफवाहों पर यकीन ना करने की गुजारिश की है. इसके साथ ये भी कहा है कि वो जल्द ही ठीक हो जायेंगे. 

Advertisement

भाई ने दी हेल्थ अपडेट
aajtak.in से बात करते हुए राजू श्रीवास्तव के भाई और स्टेंडअप कॉमेडियन दीपू श्रीवास्तव (Dipoo Srivastava) ने कहा, अभी तक की कंडीशन ये है कि राजू जी स्टेबल हैं. वो वेंटिलेटर पर हैं. जब तक डॉक्टर कुछ क्लेरिफाई नहीं करते. हम कुछ नहीं कह सकते. डॉक्टर उनकी देख रेख में लगे हुए हैं. अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं. राजू जी धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं. राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है. ये किसने बोला हम अभी उस पर नहीं जायेंगे. राजू के ऑफिशयल पेज पर ही अब अपडेट मिलेगी. ये फैमिली की तरफ से डिसाइड किया गया है. 

ठीक हो रहे हैं राजू श्रीवास्तव
आगे बात करते हुए वो कहते हैं, डॉक्टर ने अभी कुछ नहीं बोला है. किसी और की बात ना मानी जाये. राजू धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं, लेकिन पूरी तरह होश नहीं आया है. जैसे कि उड़ा हुआ है. इसलिये किसी की बात ना मानी जाये. ये खबर कहां से उड़ी कुछ पता नहीं है, क्योंकि हम लोग आईसीयू में तो जा नहीं सकते. डॉक्टर भी अभी कुछ बोल नहीं रहे हैं. इसलिये जब हॉस्पिटल, डॉक्टर या फिर फैमिली का कोई मेंबर ऑफिशियल पेज पर कुछ कहे उसे ही सच माना जाए. अभी कुछ भी क्लीयर नहीं है. 

Advertisement

दीपू श्रीवास्तव का कहना है कि डॉक्टर ने अब तक कुछ नहीं बताया है कि वो होश में आये हैं या नहीं. जैसे उनकी कंडीशन कल थी वैसे ही आज भी है. दुआओं का असर होना शुरू हो रहा है. वो बहुत जल्द ठीक हो जायेंगे. पर किसी तरह की अफवाह पर यकीन ना करें. 

राजू श्रीवास्तव के भाई ने साफ कर दिया है कि फिलहाल घबराने वाली बात नहीं है. राजू श्रीवास्तव की फैमिली उनके सोशल मीडिया हैंडल पर हेल्थ से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहेगी. बाकी डॉक्टर्स की मेहनत और दुआएं काम आ रही हैं. उम्मीद है कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जायेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement