scorecardresearch
 

Raju Srivastav Prayer Meet: राजू श्रीवास्तव को याद कर रो पड़ीं पत्नी शिखा, श्रद्धांजलि देने पहुंचे कपिल शर्मा-भारती सिंह Photos

Raju Srivastav Prayer Meet: इंडस्ट्री के दोस्त, रिश्तेदार और करीबी दोस्तों के लिए राजू के परिवार ने प्रेयर मीट (श्रद्धांजलि सभा) का आयोजन किया. रविवार की दोपहर 4 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए आयोजित इस शोक सभा में कपिल शर्मा से लेकर अरुण गोविल तक पहुंचें. सभी ने राजू को भीगी आंखों से नमन किया.

Advertisement
X
राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव

Raju Srivastav Prayer Meetराजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को निधन हो गया. 42 दिनों तक राजू जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे. राजू जाते-जाते सभी को रुलाकर चले गए. उनकी मौत से पूरे देश में शोक का माहौल छा गया. गुरुवार को राजू का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया. राजू के भाई ने इस विधि को पूरा किया था. नम आंखों से सभी ने राजू को अलविदा किया. 

Advertisement

राजू को दी श्रद्धांजलि
राजू के परिवार ने मुंबई में कॉमेडियन के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. रविवार दोपहर शाम 4 बजे से 6 बजे तक राजू की याद में टीवी के कई सितारे इस शोक सभा में शामिल हुए. जहां प्रेयर मीट में राजू का पूरा परिवार एक साथ खड़ा दिखाई दिया. वहीं शैलेश लोढ़ा, भारती सिंह, कपिल शर्मा के साथ कई सितारों ने राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि अर्पित की. टीवी के राम यानी अरुण गोविल और सुखविंदर सिंह भी नमन करते दिखाई दिए. राजू की प्रेयर मीट में भाबी जी घर पर हैं फेम किशोर आनंद भानूशाली, एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल, किकू शारदा भी मौजूद रहे.

राजू श्रीवास्तव का परिवार
शाम कौशल

राजू को याद कर रो पड़ीं पत्नी शिखा
राजू के प्रेयर मीट पर राजू की पत्नी उन्हें याद कर रो पड़ी. उन्होंने कहा- क्या बोलूं, बोलने को कुछ नहीं रह गया है. मेरी तो जिंदगी चली गई. सबने इतनी प्रेयर की, डॉक्टर्स ने पूरी कोशिश की. सबने पूरी कोशिश की उन्हें बचाने की, लेकिन वो हमें छोड़कर चले गए. हम सब को हंसाया हैं उन्होंने, अब ऊपर जाकर वहां भी हंसा रहे होंगे. फैंस, फैमिली, दोस्त सबने हमें बहुत सपोर्ट किया है. सभी का शुक्रिया.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

 

दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के परिवार ने 23 सितंबर, शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर ये जानकारी दी थी. परिवार ने इसी के साथ एक नोट भी जारी किया था. नोट में लिखा- कल तक जो हम सब को हंसाते थे, आज वे वह हमें रुलाकर चले गए. हास्ट सम्राट श्री राजू श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन से कला जगत में अपूर्णिय क्षति हुई है. परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि कि महान् पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर मोक्ष, अमरत्व एवं शोक संतप्त परिवार को इस अपार श्रति को सहन करने की धैर्य शक्ति प्रदान करे. इसी के साथ राजू के प्रेयर मीट की टाइमिंग भी दी गई थी. 

कैसे हुआ राजू का निधन

राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को अचानक ही जिम करते हुए दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हे दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया. करीब 42 दिन तक राजू वहां एडमिट रहे. डॉक्टर्स और परिवार के मुताबिक राजू इस दौरान एक फाइटर की तरह अपनी मौत से लड़ते रहे. बीच में खबरें भी आई थी कि राजू की सेहत में सुधार हो रहा है. राजू वेंटिलेटर पर थे. लेकिन डॉक्टर्स के मुताबिक वो राजू को वेंटिलेटर से हटाने वाले थे कि ये अनहोनी घट गई. निधन के दिन सुबह में राजू का बीपी बिगड़ने लगा था. डॉक्टर्स ने उन्हें सीपीआर भी दिया लेकिन राजू ने जिंदगी की जंग हार चुके थे. 

Advertisement

राजू श्रीवास्तव यूपी के कानपुर से ताल्लुक रखते थे. उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को हुआ था. राजू का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव था. बचपन से ही मिमिक्री का शौक रखने वाले राजू को असली पहचान द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली थी. कॉमेडियन बनने से पहले राजू फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर छोटे-मोटे रोल भी करते दिखाई दिए थे. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो से मिली पहचान के बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो अमिताभ बच्चन के बड़े फैन थे. राजू ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें मुंबई में रोजगार बिग बी की वजह से ही मिला था. 

 

Advertisement
Advertisement