सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मशहूर कॉमेडियन राकेश बेदी की एंट्री पर फैंस काफी एक्साइडेट हैं. राकेश बेदी कई बड़े टीवी शोज का हिस्सा रहे हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त हैं. राकेश बेदी ने पॉपुलर शो श्रीमान श्रीमति में लीड रोल निभाया था. राकेश बेदी ने कोरोना काल में शूटिंग करने को लेकर आज तक से बात की है.
राकेश बेदी ने कहा, "हम भी वही सावधानी बरत सकते हैं जो बाकी सब कर रहे हैं. समय समय पर हाथ धोना, मुंह पर मास्क रखना, अपने आपको सैनिटाइज़ करते रहना और सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करके रखना, बस यही किया जा सकता है. बाकी मेरे अंदर डर बिलकुल भी नहीं है, ना कभी था. मैं बस ये सोंचता हूं कि मैंने पूरी सावधानी रख ली. अगर उसके बाद भी हो गया तो क्या कर सकते हैं. मैं बिलकुल नहीं घबराता, मैं कभी प्लेन में बैठने से नहीं घबराता, मैं कभी रोलर कोस्टर राइड से नहीं डरता. मुझे लगता है जो चीज़ इतने सालों से ठीक चल रही है तो आज भी ठीक ही चलेगी."
मिर्जापुर 2 रिलीज डेट रिवील, इस महीने आएगा पंकज त्रिपाठी-अली फजल का शो
श्रीमान श्रीमति के दोबारा प्रसारण पर क्या बोले?
लॉकडाउन के वक्त कई पुराने शोज को फिर से टेलीकास्ट किया गया था. इस फेहरिस्त में सीरियल श्रीमान श्रीमती भी शामिल हुआ. सालों बाद ये शो शुरू होने के बाद भी काफी पसंद किया गया. इस सीरियल में राकेश बेदी ने दिलरुबा का रोल निभाया था. इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, "मैंने उस किरदार को एक कलरफुल डाइमेंशन दिया था उस समय जिसकी वजह आज भी वो किरदार ज़िंदा है और मेरे ख्याल से वो हमेशा ही रहेगा. जितनी बार वो सीरियल आएगा लोग उस किरदार को पसंद ही करेंगे. मज़े की बात ये है कि जो नई जनरेशन है वो भी उसके साथ जुड़ने लगी है, उस करैक्टर को पहचान रही है."
रिया-महेश भट्ट की व्हाट्सएप चैट आई सामने, खुद तोड़ा था सुशांत संग रिश्ता!
राकेश बेदी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वे टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. राकेश बेदी अपनी उम्दा एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनके द्वारा निभाया गया हर रोल फैंस के बीच पॉपुलर है.