राजीव खंडेलवाल के चैट शो 'जज्बात' में राखी सावंत ने सनी लियोनी से अपने बयानों के लिए माफी मांग ली है. राखी ने अपने उन बयानों के लिए मांफी मांगी, जिसमें उन्होंने सनी को भारत छोड़कर जाने के लिए कहा था.
दरअसल, 2015 में ऐसी खबरें आई थीं कि सनी लियोनी को उनके घर से निकाला जा रहा है. इस बारे में जब राखी से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि घर से नहीं निकालेंगे तो और क्या करेंगे. मैं एक हिंदुस्तानी लड़की हूं, मैं पॉलिटिक्स में भी आई, अब मुझे यह सब पहनने के लिए उसी ने मजबूर किया है. मैं यहां हूं और उससे ज्यादा हॉट लग रही हूं. सनी लियोनी मेरे भारत से निकल जाओ. मेरे फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दो.
सनी लियोनी के साथ इतने रुपए देकर कर सकते हैं लंच
राजीव खंडेलवाल ने अपने शो में जब राखी से इस बारे में पूछा तो उन्होंने सनी से माफी मांगी. उन्होंने माना कि उनसे गलती हुई है. उन्होंने माना कि सनी के बैकग्राउंड, जर्नी, ट्रायल के बारे में जाने बिना उन्होंने सनी को जज किया था. उन्होंने कहा कि मुझे सनी को जज करने का कोई अधिकार नहीं है.