scorecardresearch
 

बिग बॉस में ऐसी ड्रेस पहनकर गईं राखी, कुत्ते ने काटा, बोलीं- अब मैं उनको काटूंगी

पैपराजी को राखी पूरी बात बताती नजर आईं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राखी बता रही हैं कि मैं घर पर आराम कर रही थी, क्योंकि जो ड्रेस मैंने पहनी थी, उसे देखकर कुत्ते मेरे पीछे पड़ गए थे और उन्होंने मुझे काटा भी.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राखी सावंत को कुत्ते ने काटा
  • वीडियो हुआ वायरल
  • 'बिग बॉस ओटीटी' के सेट पर हुआ हादसा

एक्ट्रेस राखी सावंत अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में वह स्पेशल गेस्ट बनकर 'बिग बॉस ओटीटी' के सेट पर पहुंची थीं. 'संडे का वार' में राखी ने स्टेज करण जौहर के साथ शेयर किया था. इससे पहले राखी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह फ्रिल ड्रेस पहने सेट के अंदर जाती नजर आ रही थीं. उनके पीछे दो कुत्ते भी दिखाई दे रहे थे. अब राखी सावंत का दावा है कि उन्हें कुत्ते ने काट लिया है, जिसके कारणवश वह दो दिन तक घर पर आराम कर रही थीं. 

Advertisement

राखी ने बताई पूरी बात
पैपराजी को राखी पूरी बात बताती नजर आईं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राखी बता रही हैं कि मैं घर पर आराम कर रही थी, क्योंकि जो ड्रेस मैंने पहनी थी, उसे देखकर कुत्ते मेरे पीछे पड़ गए थे और उन्होंने मुझे काटा भी. वीडियो शेयर करते हुए राखी ने कैप्शन में लिखा, "अरे, मेरे साथ यह क्या हो रहा है, मुझे तो इंजेक्शन लेने पड़ेंगे. कुत्ते ने मुझे काट लिया दोस्तों, अब मैं उनको काटूंगी."

राखी ने कहा कि जब मैं शूट पूरा करके गाउन पहनकर वापस घर के लिए लौट रही थी, तब उन्होंने मुझे काटा था. पैपराजी से बात करते हुए कहा, "लाइफ मुश्किल होती जा रही है. पहले तो हमें वैक्सीन इंजेक्शन लेने थे, औब कुत्ते के काटने का इंजेक्शन भी लेना होगा, मल्टीविटामिन और डी3 सब लेना होगा. अच्छा होगा कि मैं कुत्ते को उल्टा काटूं."

Advertisement

राखी ने तैमूर को बताया सुपरस्टार, करना चाहती हैं स्टारकिड की मां का रोल

राखी ने आगे कहा कि मेरे साथ पता नहीं आजतक क्या हो रहा है. मुझे इंजेक्शन लेने होंगे. इससे पहले राखी स्पाइडरमैन कॉसट्यूम में नजर आई थीं. राखी हालांकि, इसे पहनकर घर के अंदर तो नहीं गई थीं, लेकिन सुर्खियां जरूर बटोरी थीं. सोशल मीडिया पर राखी के कई फोटोज और वीडियो इस कॉसट्यूम में वायरल हुए थे. 

 

Advertisement
Advertisement