scorecardresearch
 

राखी सावंत का नया ज्ञान, पेट मोटा होगा तो नहीं हो सकता रोमांस

बिग बॉस 14 खत्म होने के कुछ दिन और बाकी हैं और जल्द ही हमें विजेता का नाम पता चल जाएगा. हाल ही में राखी ने बिग बॉस 14 में अपने सीजन बिग बॉस 1 के पल याद किए, जहां उन्होंने राहुल महाजन कि बॉडी शेमिंग की.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

बिग बॉस 14 खत्म होने के कुछ दिन और बाकी हैं और जल्द ही हमें विजेता का नाम पता चल जाएगा. बिग बॉस हाउस में कई कंटेस्टेंट्स देखने को मिले, जहां कुछ कंटेस्टेंट शांत स्वाभाव में नजर आएं, तो कुछ भरपूर मस्ती लेकर दिखें. उनमें से एक राखी सावंत भी हैं राखी ने शो में अपने एंटरटेनमेंट से चार चांद लगा दिए. जहां उनको कभी राखी को बिग बॉस के सि‍र पर मालिश करते हुए देखा गया, तो कभी भगवान को ईमेल लिखते हुए. इसी दौरान उन्होंने अपने सीजन 1 के कुछ पल याद किए. राखी ने सीजन 1 में भी अपने एंटरटेनमेंट से लोगों का दिल जीता, उन्होंने बताया वे अपने सीजन में घर के अंदर कुछ भी काम नहीं करती थी, सिर्फ कंटेस्टेंट्स के अंडर गारमेंट्स धोने के अलावा. 

Advertisement

बिग बॉस में हमने देखा राखी निक्की और राहुल से बात करते हुए बोलती हैं कि उन्होंने अपने सीजन में कंटेस्टेंट्स के सिर्फ अंडर गारमेंट्स धोए हैं और उन्हें नहीं लगता कि अगर उन्हें ये करना पसंद है, तो ये चीज गलत है. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा करने में शांति मिलती थी. जब राहुल ने राखी से राहुल महाजन कि धोती खीचने पर सवाल किया तो राखी ने राहुल महाजन की बॉडी शेमिंग की.

राखी ने कि राहुल महाजन की बॉडी शेमिंग 

उन्होंने कहा कि उन्हें राहुल महाजन में कोई भी दिलचस्पी नहीं है. क्योंकि उनका मोटा पेट उनको पसंद नहीं है. राखी ने राहुल महाजन कि अभिनाव से तुलना करते हुए कहा कि राहुल के पास अभिनव जैसे एब्स नहीं हैं. तभी राहुल वैद्य ने राखी से पूछा, "अगर किसी आदमी में एब्स नहीं हैं तो वे जीने का हकदार नहीं है?" जिसपर राखी ने कहा, "कोई भी औरत मोटे पेट वाले के साथ रोमांस कर ही नहीं सकती"   

Advertisement

ये हफ्ता बिग बॉस 14 का आखिरी हफ्ता है. जिसमें टॉप 5 कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आ रहे हैं. टॉप 5 कंटेस्टेंट्स कि लिस्ट में रुबीना दिलैक, अली गोनी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और राखी सावंत शामिल हैं. अब फैंस बेसब्री से बिग बॉस के विजेता का नाम जानना चाहते हैं, वे देखना चाहते हैं कि बिग बॉस का खिताब किसके नाम होता है. बिग बॉस के दर्शक राखी में भी काफी दिलचस्पी रखते हैं, जहां वे जानना चाहते हैं कि राखी सावंत अपने गेम में कितने आगे तक पहुंचती हैं.  

 

Advertisement
Advertisement