scorecardresearch
 

'ये लव जिहाद है... अगर', फूट-फूट कर रोईं राखी सावंत, बोलीं -'आदिल ने शादी एक्सेप्ट नहीं की तो...'

राखी ने अपनी शादी को ऑफिशियल करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट भी किए थे. यहां तक कि राखी ने आदिल से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन तक किया. राखी से अपना नाम बदल कर फातिमा रख लिया. लेकिन आदिल ने मीडिया के सामने इस शादी से इनकार कर दिया. राखी अक्सर ही रोते हुए कैमरे में दिखाई देती हैं.

Advertisement
X
राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी
राखी सावंत, आदिल खान दुर्रानी

राखी सावंत इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ में चल रहे विवाद को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि राखी ने धर्म बदल कर आदिल खान दुर्रानी से निकाह कर लिया है. लेकिन तुरंत बाद फिर खबर आई कि आदिल ने इस शादी को मानने से इनकार कर दिया है. ऐसे में राखी का दिल फिर एक बार टूट गया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राखी ने कहा अगर आदिल इस शादी को नहीं अपनाते हैं तो ये लव जिहाद होगा. 

Advertisement

शादी में आई दरार, रोती बिलखती राखी

कुछ दिन पहले आई राखी और आदिल के निकाह की तस्वीरों ने सोशल मीडिया में सनसनी मचा दी थी. कहा गया कि राखी और आदिल 7 महीने पहले ही निकाह कर चुके थे. राखी ने अपनी शादी को ऑफिशियल करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट भी किए थे. यहां तक कि राखी ने आदिल से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन तक किया. राखी से अपना नाम बदल कर फातिमा रख लिया. लेकिन आदिल ने मीडिया के सामने इस शादी से इनकार कर दिया. राखी अक्सर ही रोते हुए कैमरे में दिखाई देती हैं. वो पैपराजी से बात करते हुए फूट फूट कर रोती नजर आती हैं.

लव जिहाद है ये शादी

जूम एंटरटेनमेंट से बातचीत में राखी ने लव जिहाद के एंगल पर बात की और कहा- देखिए इसके बारे में तो मैं कुछ नहीं बोलना चाहूंगी. आदिल मुझे नहीं अपनाएंगे तो लव जिहाद ही होता है. अगर वो मुझे अपना लेंगे तो लव मैरिज होता है, निकाह होता है. मैं अल्लाह से ये गुजारिश करूंगी कि मैंने आपको अपनाया है खुदा, मुझे तो नहीं पता क्या है. मैंने सच्चे मन से निकाह किया है. या तो आदिल मुझे अपना ले या आप मुझे ऊपर उठा लो. बस अब ये कलंक मुझसे और सहन नहीं होता है. सच्चाई से जीना चाहती हूं. या आदिल मुझे अपना ले या खुदा मुझे मौत दे दे. 

Advertisement

राखी ने मीडिया में आकर कई बयान दिए हैं. लेकिन आदिल अभी इस मामले पर कुछ नहीं बोलना चाहते हैं. हालांकि आदिल ने शादी से इनकार नहीं किया है, लेकिन राखी को एक्सेप्ट भी नहीं किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं छोड़कर भागा नहीं हूं. राखी इस दौरान काफी बुरे दौर से गुजर रही हैं. उनकी मम्मी को ब्रेन ट्यूमर है, वो अस्पताल में हैं. वहीं नई नई हुई शादी में मुश्किल चल रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement