scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड Adil Khan से नाराज Rakhi Sawant, घंटों प्लेन में बैठकर रोती रहीं, क्या टूटने की कगार पर रिश्ता?

रितेश से ब्रेकअप के बाद आदिल खान दुर्रानी ने राखी सावंत की जिंदगी खुशियों से भर दी थी. लाइफ में आदिल की एंट्री के बाद राखी सावंत हमेशा दिल खोल कर मुस्कुराना सीख गई थीं. पर अचानक ऐसा क्या हुआ, जो आदिल की वजह से राखी की आंखों में आंसू आ गये.

Advertisement
X
राखी सावंत, आदिल खान
राखी सावंत, आदिल खान

Rakhi Sawant Breakup: हमेशा हंसती-मुस्कुराती राखी सावंत एक बार फिर उदास हैं. इस बार राखी के चेहरे पर प्यार वाला ग्लो नहीं, बल्कि दिल टूटने वाला गम नजर आया. सवाल ये है कि आखिर राखी को क्या हुआ है. क्या फिर से राखी को प्यार में धोखा मिला है और आदिल उनका दिल तोड़ कर चले गये हैं? जानते हैं कि इस पर राखी सावंत का क्या कहना है?

Advertisement

टूट गया राखी का दिल 
रितेश से ब्रेकअप के बाद आदिल खान दुर्रानी ने राखी सावंत की जिंदगी खुशियों से भर दी थी. लाइफ में आदिल की एंट्री के बाद राखी सावंत हमेशा दिल खोल कर मुस्कुराना सीख गई थीं. यहां तक उन्होंने बॉयफ्रेंड के लिये अपना रहन-सहन भी बदल लिया था. पर लगता है कि आदिल के साथ भी राखी की बन नहीं पा रही है. इसलिये मुंबई एयरपोर्ट पर वो पैपराजी से अपना दर्द शेयर करती नजर आईं. 

एयरपोर्ट पर पिंक कलर के सूट में राखी सावंत की आंखों में एक दर्द नजर आया. ये दर्द उन्हें आदिल ने दिया था. पैपराजी से बात करते हुए वो कहती हैं, मैं बात नहीं करूंगी. मैं दिल्ली मिलने गई और वो नहीं आये. मेरी भी सेल्फ रिस्पेक्ट है. हम लोग साथ में आने वाले थे. आगे बात करते हुए राखी ने कहा कि वो आदिल की इस बात से बहुत दुखी हैं. 

Advertisement

आदिल के बारे में बताते हुए राखी सावंत ने ये भी कहा कि वो दो-ढाई घंटे प्लेन में रोती-रोती आईं. उनकी आंखें इस बात की गवाही भी दे रही थीं. जब पैपराजी ने उन्हें आदिल को वीडियो कॉल करने की सलाह दी, तो उन्होंने साफ मना कर दिया. राखी सावंत का गुस्सा बता रहा है कि वो आदिल से काफी खफा हैं. अब देखना होगा कि आदिल उन्हें मना पाते हैं या फिर इनका रिश्ता यूं ही ही टूटकर बिखर जायेगा? आपको क्या लगता है कि रिलेशनशिप में ड्रामा क्वीन का अलग स्टेप क्या होगा?

 

Advertisement
Advertisement