scorecardresearch
 

राखी सावंत को शादी में मिला था धोखा, ये सुनकर शॉक्ड हुए भाई, कहा ये

राखी सावंत के भाई राकेश ने इस बात को सुनकर कहा, मैं ये खबर खुद पहली बार सुन रहा हूं. मैं इस बात को सुन काफी हैरान हूं और मेरे पास शब्द ही नहीं हैं. मैं बस आपको इतना कह सकता हूं कि मुझे रितेश जीजू की शादी और बेटे के बारे में कोई जानकारी है.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

बि‍ग बॉस 14 में राखी सावंत के आने के बाद दर्शकों को हर दिन नया एंटरटेनमेंट देखने को मिलता है. उनकी एंट्री के बाद काफी समय से उनकी शादी को लेकर चर्चा हो रही हैं. राखी के घर में आने के बाद कहा जा रहा था कि जल्‍द ही उनके पति रितेश दुनिया के सामने आएंगे. लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ. हाल ही के एपिसोड में राखी सावंत ने अपने पति को लेकर खुलासा किया है. राखी ने कहा, "मेरा पति शादीशुदा है उसका एक बच्चा है. इसलिए मेरी मां बीमार हो गई.' उनकी इस बात को सुन सभी लोग काफी हैरान हैं उससे भी ज्यादा उनके भाई. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान राखी सावंत के भाई ने बताया कि वे ये बात सुनकर काफी हैरान हैं. उनकी मां को इस बात कि कोई जानकारी थी. राखी कि बात सुन उनके भाई ने कहा, "मैं ये खबर खुद पहली बार सुन रहा हूं. मैं इस बात को सुन काफी हैरान हूं और मेरे पास शब्द ही नहीं हैं. मैं बस आपको इतना कह सकता हूं, मुझे रितेश जीजू की शादी और बेटे के बारे में कोई जानकारी है. यह सच नहीं हो सकता है!"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

राखी के भाई ने अपनी मां के तबीयत के बारे में एक अपडेट भी साझा किया. उन्होंने बताया कि उन्हें गुरुवार को छुट्टी दे दी जाएगी. साथ में उन्होंने कहा मैं जरूर रितेश जीजू और उनके बेटे की बात को लेकर अपनी मां से बात करूंगा. ये बात बताते हुए उन्होंने बताया, "मेरी मां को खुद मेरी बहन की निजी जिंदगी को लेकर कुछ जानकारी नहीं होगी" 

Advertisement

बि‍ग बॉस 14 दिन प्रतिदिन काफी दिलचस्प होता जा रहा है. राखी ने अपनी इस बात को बताते हुए राहुल वैद्य से और भी कई बातों के खुलासे किए. उनकी इस बातों को सुन बिगबॉस ने राहुल और राखी को कॉन्फेशन रूम में बुलाया और इस बात को किसी भी घरवाले के सामने न दोहराना को कहा. बता दें शो में देवोलीना को भी रोते हुए देखा गया, जहां वे अपने पिता को खोने का दर्द बताती नजर आईं.

 

Advertisement
Advertisement