'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है...' गाना गाकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली सिंगर अफसाना खान अब मिस से मिसेज बन गई हैं. अफसाना ने अपने लविंग बॉयफ्रेंड साज संग ग्रैंड वेडिंग की. अफसाना की शादी में कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने अपने डांस से खूब धमाल मचाया. राखी सावंत ने अफसाना की शादी से अपने कई धमाकेदार वीडियो शेयर किए हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं.
राखी ने लगाए सामी-सामी सॉन्ग पर ठुमके
एक वीडियो में राखी सावंत शहजादी की तरह सज धज कर पुष्पा के मोस्ट पॉपुलर और ट्रेंडिंग सॉन्ग सामी सामी पर जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं. राखी सावंत पहले तो सामी-सामी सॉन्ग का हुक स्टेप फॉलो करती हैं और फिर अपने डांसिंग फ्लेवर का तड़का लगाते हुए खूब ठुमके लगाती हैं. राखी सावंत का सामी-सामी सॉन्ग पर हाईवोल्टेज डांसिंग वीडियो देखकर किसी का भी दिन बन सकता है.
ग्लैमरस है राखी सावंत का लुक
राखी के डांस के साथ वीडियो में उनका लुक भी काफी ग्लैमरस है. राखी इंडोवेस्टर्न लहंगा चोली पहने नजर आ रही हैं. चोली की स्लीव्ज काफी ज्यादा स्टाइलिश हैं, जो उनके पूरी ड्रेस को हाईलाइट कर रही है. राखी सावंत ने अपने इस लुक को हैवी ईयर रिंग्स और झूमर के साथ कंप्लीट किया है. उन्होंने बालों को साइड पार्टेड के साथ कर्ली लुक दिया है. राखी इस लुक में डीवा लग रही हैं.
राखी सावंत का ये वीडियो अफसाना खान की वेडिंग डे का है. अफसाना की शादी में राखी ने यही लुक कैरी किया था. राखी ने अफसाना की शादी में हल्दी-मेहंदी से लेकर वेडिंग डे तक हर फंक्शन में अपने लुक और डांस से पूरी महफिल लूट ली. हमें तो राखी का ये वीडियो काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. यकीनन आपको भी वीडियो देखकर खूब मजा आया होगा.