scorecardresearch
 

Rakhi Sawant ने यूलिया वंतूर संग किया डांस, बुलाया भाभी, यूजर्स बोले- सलमान की पोल खोल दी

राखी सावंत यूलिया वंतूर संग नजर आ रही हैं. वे यूलिया को उनकी सीट से उठाती हैं और उनका हाथ पकड़कर डांस करने लगती हैं. यूलिया भी खुशी-खुशी राखी का साथ देती हैं और अपने किलर डांस मूव्स को दिखाकर लाइमलाइट लूट लेती हैं. राखी ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में यूलिया को स्वीटहार्ट भाभी बताया.

Advertisement
X
राखी सावंत-यूलिया वंतूर
राखी सावंत-यूलिया वंतूर

जो सलमान खान नहीं कबूल कर पाए, उसे पब्लिकली राखी सावंत ने डिक्लेयर कर दिया. 25 नवंबर को राखी सावंत अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. राखी का बर्थडे सेलिब्रेशन पीक पर है. इस बीच राखी ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने सुपरहिट सॉन्ग  परदेसिया पर झूमती दिख रही  हैं.

Advertisement

राखी ने यूलिया संग किया डांस

राखी किसके साथ थिरक रही हैं वो ज्यादा इंटरेस्टिंग है. ड्रामा क्वीन राखी सावंत बॉलीवुड के  दबंग सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर संग नजर आ रही हैं. वे यूलिया को उनकी सीट से उठाती हैं और उनका हाथ पकड़कर डांस करने लगती हैं. यूलिया भी खुशी-खुशी राखी का साथ देती हैं और अपने किलर डांस मूव्स को दिखाकर लाइमलाइट लूट लेती हैं. राखी ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में यूलिया को स्वीटहार्ट भाभी बताया.

राखी ने यूलिया को कहा भाभी

वीडियो पर राखी ने लिखा- मेरी भाभी. ड्रामा क्वीन ने ये वीडियो सलमान खान को भी टैग किया है. रेड ड्रेस में राखी स्टनिंग लग रही हैं. वहीं यूलिया शाइनी आउटफिट में खूबसूरत लगीं. वीडियो में राखी सावंत के बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी भी नजर आते हैं. यूलिया वंतूर को पब्लिकली भाभी कहने से राखी सावंत चर्चा में आ गई हैं. जिस रिश्ते को सलमान ने आज तक कुबूल नहीं किया, उसी रिश्ते को यूं लाइमलाइट में लाकर महफिल लूटने का काम राखी ही कर सकती हैं. उम्मीद है राखी की ये शरारत दबंग सलमान खान को नाराज न करें. क्योंकि वो तो राखी के फनी नेचर को जानते ही हैं. 

Advertisement

यूजर्स ने लिए मजे

वैसे राखी सावंत के इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- पहले भाई जान से तो पूछ लो भाभी बनाना है या अभी कोई और आएगी. शख्स ने लिखा- राखी ने भाभी बोलकर साफ कर दिया है सलमान खान सिंगल नहीं हैं. दूसरे शख्स ने राखी को ट्रोल करते हुए लिखा- ये बस सलमान खान का अटेंशन पाना चाहती है. यूजर लिखता है- राखी ने सलमान के रिश्ते की पोल खोल दी.

राखी सावंत के इस डांस वीडियो और यूलिया वंतूर को भाभी बुलाने पर आप क्या कहेंगे?

 

Advertisement
Advertisement