ड्रामा क्वीन राखी सावंत की उनकी मां के साथ खास बॉन्डिंग है. दोनों का अटूट प्यार देख फैंस की आंखें नम हो जाती हैं. बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में राखी सावंत वर्चुअली अपनी मां को देख भावुक हो जाएंगी.
मां को देख भावुक हुईं राखी सावंत
बिग बॉस के घर में अपनों से वर्चुअली मिलने का सिलसिला चल रहा है. अपने परिवारवालों से मिलकर कंटेस्टेंट की खुशी का जहां ठिकाना नहीं है, वहीं उनके इमोशंस भी बाहर आ रहे हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें राखी सावंत अपनी मां से मुलाकात कर रही हैं. राखी सावंत अपनी मां का हाल चाल लेती हैं. राखी कहती हैं कि उनकी जान अपनी मां में अटकी हुई है.
ऐश्वर्या के तलाक के बाद सौंदर्या ने बदली प्रोफाइल फोटो, पिता Rajinikanth संग दिखीं दोनों बहनें
करण-तेजस्वी का रिश्ता मंजूर
राखी की मां के अलावा अभिजीत बिचुकले ने भी अपनी मां से मुलाकात की. अभिजीत की पत्नी और बच्चों ने भी उनसे मुलाकात की. ये वर्चुअल मीटिंग करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के लिए काफी खास रही. उनके परिवारवालों को उनका रिश्ता मंजूर है. करण के पिता ने कहा कि तेजस्वी उनके परिवार का हिस्सा हैं. वहीं तेजस्वी के भाई ने कहा कि उन्हें करण पसंद हैं. मम्मी को भी करण पसंद आए हैं. फैमिली के दोनों का रिश्ता अप्रूव करने के बाद करण-तेजस्वी की खुशी का ठिकाना नहीं है.
अपनों से मुलाकात करने के बाद घरवालों के हौंसलों ने नई उड़ान भरी है. अब देखना होगा ये घरवाले गेम और विनर की ट्रॉफी पर कितना फोकस करते हैं. घर में एक्स कंटेस्टेंट्स राजीव अदातिया की भी एंट्री हुई है. वे अहम टास्क के लिए घर में आए हैं. बीबी 15 की चमचमाती ट्रॉफी से भी पर्दा उठ चुका है. अब बारी है तो बस ये जानने की कौन सीजन 15 अपने नाम करता है.