scorecardresearch
 

राखी बनीं डॉक्टर, MBA डिग्री देखकर यूजर्स बोले- मरीज पहले ही मर जाएगा

राखी सावंत को दुबई में एक अवॉर्ड भी मिला है. कल्याणी जाना ने राखी सावंत को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए बुलाया था. जो वीडियो सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है, उसमें राखी सावंत शिमरी ब्लैक गाउन में नजर आ रही हैं. ऊपर से रेड कलर का कॉन्वोकेशन गाउन पहना हुआ है. रेड कैप लगाई हुई है.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

राखी सावंत के फैन्स को झटका लगा है. क्यों? एक्ट्रेस अब 'डॉक्टर राखी सावंत' जो बन गई हैं. इन्होंने एमबीए कर लिया है. डिग्री हाथ में लिए राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कोई फेक न्यूज नहीं है. राखी सावंत वीडियो में खुद डिग्री फ्लॉन्ट करते हुए बताती नजर आ रही हैं कि वह अब 'डॉक्टर राखी सावंत' बन चुकी हैं. एक्ट्रेस के साथ अर्जुन बाजवा भी दिख रहे हैं. दोनों को हाल ही में एक इवेंट में साथ में स्पॉट भी किया गया था. 

Advertisement

डॉक्टर बनीं राखी सावंत
राखी सावंत दो दिन पहले ही दुबई के लिए रवाना हुई थीं. साथ में बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी भी थे. उन्होंने पैपराजी को बताया था कि दोनों ही अपने दूसरे घर जा रहे हैं. अब जबसे राखी सावंत की एमबीए डिग्री की न्यूज इंटरनेट पर आई है तो लोग इसपर चर्चा करने लगे हैं. कई को तो यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि राखी सावंत 'डॉक्टर' बन सकती हैं. यूजर्स ने इन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. किसी की हंसी नहीं रुक रही है. लगातार मीम्स बन रहे हैं. 

राखी सावंत को दुबई में एक अवॉर्ड भी मिला है. कल्याणी जाना ने राखी सावंत को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए बुलाया था. जो वीडियो सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है, उसमें राखी सावंत शिमरी ब्लैक गाउन में नजर आ रही हैं. ऊपर से रेड कलर का कॉन्वोकेशन गाउन पहना हुआ है. रेड कैप लगाई हुई है. वीडियो में राखी सावंत कहती नजर आ रही हैं कि मैं एमबीए हो गई हूं, डॉक्टर राखी सावंत. अर्जुन बाजवा पास में खड़े होकर मजाक करते दिख रहे हैं. वह कहते हैं कि मैं मरीज हूं और इनसे इलाज करवाने आया हूं. बधाई हो, डॉक्टर राखी सावंत. राखी इसपर कहती हैं कि मैं इनका ऐसा ऑपरेशन करूंगी कि मेरे आगे मुन्नाभाई भी फेल हो जाएंगे. 

Advertisement

एक्ट्रेस हो रहीं ट्रोल
राखी सावंत का यह वीडियो यूजर्स के गले के नीचे नहीं उतर रहा है. मजेदार कॉमेंट्स वे लगातार कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'एडवांस में मर जाएगा मरीज.' एक यूजर ने लिखा, 'अगर यह डॉक्टर है तो मैं प्रधानमंत्री हूं.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'मैं प्रधानमंत्री हूं दूसरी गैलेक्सी का. और मैं धरती पर आया हूं ये सब देखने के लिए.ये दुनिया वैसे अब रहने लायक नहीं बची.'

 

Advertisement
Advertisement