scorecardresearch
 

सिर पर सेहरा बांधकर रितेश का बिग बॉस में 'गृहप्रवेश', Rakhi Sawant ने उतारी आरती, छुए पति के पैर

रितेश की बीबी हाउस में ड्रामेटिक एंट्री हुई. राखी सावंत के पति रितेश सिर पर सेहरा बांधकर अपने लुक को रिवील ना करते हुए घर में आए. रितेश को बीबी हाउस में देखकर घरवाले काफी एक्साइटेड हो जाते हैं. फूलों का सेहरा बांधे रितेश को सभी घरवालों और दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस करते हुए राखी की खुशी का ठिकाना नहीं था.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस में राखी सावंत के पति की एंट्री
  • राखी सावंत ने छुए पति के पैर
  • राखी सावंत के आने से बढ़ेगी टीआरपी

बिग बॉस 15 के बोरिंग पड़े शो में जान फूंकने आ रही हैं ड्रामा क्वीन और एंटरटेनमेंट की दुकान राखी सावंत. इस बार राखी अकेले नहीं बल्कि अपने हमसफर रितेश को लेकर बीबी हाउस में एंट्री करेंगी. बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में राखी अपने पति का बीबी हाउस में 'गृहप्रवेश' करेंगी.

Advertisement

सेहरा बांधकर ली रितेश ने बिग बॉस में एंट्री

शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री करते दिखे. लेकिन रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की एंट्री के बीच सारा लाइमलाइट तो राखी सावंत और उनके पति रितेश ले गए. रितेश की बीबी हाउस में ड्रामेटिक एंट्री हुई. राखी सावंत के पति रितेश सिर पर सेहरा बांधकर अपने लुक को रिवील ना करते हुए घर में आए. 

कैसा Divorce? एक-दूजे के प्यार में डूबे दिखे Priyanka Chopra-Nick Jonas, पति ने शेयर की रोमांटिक फोटो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रितेश को बीबी हाउस में देखकर घरवाले काफी एक्साइटेड हो जाते हैं. वो भी रितेश का चेहरा देखने के लिए बेताब दिखे. फूलों का सेहरा बांधे रितेश को सभी घरवालों और दुनिया के सामने इंट्रोड्यूस करते हुए राखी की खुशी का ठिकाना नहीं था. राखी सावंत पति की एंट्री पर डांस करती हैं. सिल्क साड़ी बांधे, गजरा लगाए, टीका, चूड़ियां, मंगलसूत्र, हार पहने राखी न्यूली ब्राइड लुक में नजर आईं.

Advertisement

शादी के 2 साल बाद दुनिया के सामने आया Rakhi Sawant का पति, BB15 से पहली फोटो वायरल

राखी सावंत ने पूजा की थाली हाथ में लिए पति की आरती उतारी. इसके बाद पति के पैर छुए. वहीं रितेश ने राखी को आशीर्वाद दिया. राखी सावंत ने पति की आरती करते हुए कहा- आपका इंतजार कर रहे थे. आपका वेलकम है बिग बॉस में. राखी सावंत के पति की बीबी फैनक्लब पर फोटो भी वायरल हो रही है. जिसमें रितेश की पहली झलक दिखी है. देखना होगा राखी और रितेश के आने से बीबी15 की टीआरपी में कितना बूस्ट होती है.

 

Advertisement
Advertisement