scorecardresearch
 

TV स्टार्स पर भारी पड़ रहे हैं Rakhi Sawant के पति, BB15 में आते ही जमाई धाक, कभी रोमांटिक तो कभी दिखा रहे एग्रेसिव अंदाज

बिग बॉस 15 में जहां जाने-माने टीवी स्टार्स डर-डर कर इमेज कॉन्शियस होकर बैकफुट पर खेलते दिखे, तो वहीं राखी के पति रितेश पहले ही दिन से अपनी दमदार पर्सनालिटी से सभी सेलेब्स पर भारी पड़ रहे हैं. रितेश शो में एंट्री के बाद से ही फ्रंटफुट पर गेम खेल रहे हैं और खुलेआम बेबाकी से बिना डरे दूसरे कंटेस्टेंट्स से पंगे ले रहे हैं. 

Advertisement
X
राखी सावंत और रितेश
राखी सावंत और रितेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राखी के पति बिग बॉस 15 में मचा रहे धमाल
  • कंटेस्टेंट्स संग खुलकर पंगा ले रहे हैं राखी के पति
  • राखी से चार कदम आगे निकले रितेश

जब भी बिग बॉस टीआरपी के मामले पिछड़ने लगता है तो शो के मेकर्स को सबसे पहले एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की याद आती है. पिछले सीजन में जान डालने के बाद मेकर्स ने इस साल के फ्लॉप शो को भी हिट बनाने के लिए एक बार फिर राखी सावंत को याद किया है. लेकिन फैंस के लिए डबल धमाल तो तब हो गया, जब राखी के साथ उनके पति रितेश ने भी शो में एंट्री की. 

Advertisement

शो में धमाल मचा रहे राखी सावंत के पति

पहले तो फैंस और कंटेस्टेंट्स को भी यही लगा था कि राखी के पति शो में कुछ नहीं कर पाएंगे. वीकेंड का वार में उमर ने कहा था कि वो शो में रितेश को अपना कॉम्पिटिशन नहीं मानते हैं और उन्हें उनसे कोई खतरा नहीं हैं. लेकिन चंद ही घंटों में रितेश ने सिर्फ फैंस को ही नहीं बल्कि घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को भी यह साबित कर दिया है कि वो शो में सिर्फ राखी सावंत के पति बनकर नहीं, बल्कि बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने नाम करने आए हैं. राखी और रितेश की एंट्री से जहां बिग बॉस का घर फिर से खुशियों से चहकने लगा है तो वहीं दोनों की जोड़ी ने फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का डोज भी डबल कर दिया है. 

Advertisement

पहले दिन से फ्रंट फुट पर खेल रहे रितेश
बिग बॉस 15 में जहां जाने-माने टीवी स्टार्स डर-डर कर इमेज कॉन्शियस होकर बैकफुट पर खेलते दिखे, तो वहीं राखी के पति रितेश पहले ही दिन से अपनी दमदार पर्सनालिटी से सभी सेलेब्स पर भारी पड़ रहे हैं. रितेश शो में एंट्री के बाद से ही फ्रंट फुट पर गेम खेल रहे हैं और खुलेआम बेबाकी से बिना डरे दूसरे कंटेस्टेंट्स से पंगे ले रहे हैं. 


'शादी करके भाग गया', पति पर करण के वार का Rakhi sawant ने दिया करारा जवाब, बोलीं- तूने तो सारी GF को धोखा दिया है 

मांग में टीका- हाथों में कलीरे पहनें दुल्हन बनीं TV एक्ट्रेस Poonam Preet, कुंडली भाग्य फेम Sanjay Gagnani से रचाई शादी 

सेलेब्स पर भारी पड़ रहे रितेश

वीकेंड का वार एपिसोड में एक टास्क के दौरान रितेश ने अपनी बातों को शुगरकोट किए बिना बड़ी बेबाकी से बताया कि उन्हें करण कुंद्रा और तेजस्वी का रिश्ता फेक लगता है. अपने मन की बात बिना घुमाए सीधे शब्दों में सामने रखने पर सलमान खान भी उनकी तारीफ करते दिखे. वहीं, करण कुंद्रा के उन्हें कायर कहने और राखी संग शादी पर सवाल उठाने पर भी रितेश ने खुद को दबने नहीं दिया, बल्कि उन्होंने अपनी आवाज को बुलंद करके अपना पक्ष रखा.

Advertisement

शो में रितेश ने अपने रोमांटिक अंदाज से फैंस को किया इंप्रेस
सिर्फ एग्रेसिव ही नहीं बल्कि, रितेश शो में 2 दिन में ही अपनी रोमांटिक साइड भी दिखा चुके हैं. रितेश ने रोमांटिक अंदाज में राखी और अपनी लव स्टोरी घरवालों को बताई. गुलाब देकर एक्ट्रेस से माफी मांगी और सलमान खान के सामने रोमांटिक अंदाज में राखी से अपने दिल की बात भी कही. इतना ही नहीं वीकेंड का वार एपिसोड में रितेश राखी के साथ धमाकेदार डांस करते हुए भी नजर आए थे, जिसके बाद सलमान खान समेत हर एक कंटेस्टेंट ने राखी और रितेश की केमिस्ट्री की खूब तारीफ की थी. 

शो की शुरुआत से जहां सलमान खान सेलेब्स को फ्रंट फुट पर बेबाकी से गेम खेलने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं राखी के पति रितेश ने आते ही अपने बेबाक अंदाज से एंटरटनमेंट को डोज डबल कर दिया है. किसने सोचा था कि रितेश सिर्फ टीवी स्टार्स से ही नहीं, बल्कि राखी सावंत से भी चार कदम आगे निकलेंगे, क्योंकि जब  रितेश बोलना शुरू करते हैं तो राखी की बोलती भी बंद हो जाती है. अब देखने वाली बात होगी कि शो में पति-पत्नी की जोड़ी क्या धमाल मचाती है. 

 

Advertisement
Advertisement