जब भी बिग बॉस टीआरपी के मामले पिछड़ने लगता है तो शो के मेकर्स को सबसे पहले एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की याद आती है. पिछले सीजन में जान डालने के बाद मेकर्स ने इस साल के फ्लॉप शो को भी हिट बनाने के लिए एक बार फिर राखी सावंत को याद किया है. लेकिन फैंस के लिए डबल धमाल तो तब हो गया, जब राखी के साथ उनके पति रितेश ने भी शो में एंट्री की.
शो में धमाल मचा रहे राखी सावंत के पति
पहले तो फैंस और कंटेस्टेंट्स को भी यही लगा था कि राखी के पति शो में कुछ नहीं कर पाएंगे. वीकेंड का वार में उमर ने कहा था कि वो शो में रितेश को अपना कॉम्पिटिशन नहीं मानते हैं और उन्हें उनसे कोई खतरा नहीं हैं. लेकिन चंद ही घंटों में रितेश ने सिर्फ फैंस को ही नहीं बल्कि घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को भी यह साबित कर दिया है कि वो शो में सिर्फ राखी सावंत के पति बनकर नहीं, बल्कि बिग बॉस 15 की ट्रॉफी अपने नाम करने आए हैं. राखी और रितेश की एंट्री से जहां बिग बॉस का घर फिर से खुशियों से चहकने लगा है तो वहीं दोनों की जोड़ी ने फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का डोज भी डबल कर दिया है.
पहले दिन से फ्रंट फुट पर खेल रहे रितेश
बिग बॉस 15 में जहां जाने-माने टीवी स्टार्स डर-डर कर इमेज कॉन्शियस होकर बैकफुट पर खेलते दिखे, तो वहीं राखी के पति रितेश पहले ही दिन से अपनी दमदार पर्सनालिटी से सभी सेलेब्स पर भारी पड़ रहे हैं. रितेश शो में एंट्री के बाद से ही फ्रंट फुट पर गेम खेल रहे हैं और खुलेआम बेबाकी से बिना डरे दूसरे कंटेस्टेंट्स से पंगे ले रहे हैं.
सेलेब्स पर भारी पड़ रहे रितेश
वीकेंड का वार एपिसोड में एक टास्क के दौरान रितेश ने अपनी बातों को शुगरकोट किए बिना बड़ी बेबाकी से बताया कि उन्हें करण कुंद्रा और तेजस्वी का रिश्ता फेक लगता है. अपने मन की बात बिना घुमाए सीधे शब्दों में सामने रखने पर सलमान खान भी उनकी तारीफ करते दिखे. वहीं, करण कुंद्रा के उन्हें कायर कहने और राखी संग शादी पर सवाल उठाने पर भी रितेश ने खुद को दबने नहीं दिया, बल्कि उन्होंने अपनी आवाज को बुलंद करके अपना पक्ष रखा.
शो में रितेश ने अपने रोमांटिक अंदाज से फैंस को किया इंप्रेस
सिर्फ एग्रेसिव ही नहीं बल्कि, रितेश शो में 2 दिन में ही अपनी रोमांटिक साइड भी दिखा चुके हैं. रितेश ने रोमांटिक अंदाज में राखी और अपनी लव स्टोरी घरवालों को बताई. गुलाब देकर एक्ट्रेस से माफी मांगी और सलमान खान के सामने रोमांटिक अंदाज में राखी से अपने दिल की बात भी कही. इतना ही नहीं वीकेंड का वार एपिसोड में रितेश राखी के साथ धमाकेदार डांस करते हुए भी नजर आए थे, जिसके बाद सलमान खान समेत हर एक कंटेस्टेंट ने राखी और रितेश की केमिस्ट्री की खूब तारीफ की थी.
शो की शुरुआत से जहां सलमान खान सेलेब्स को फ्रंट फुट पर बेबाकी से गेम खेलने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं राखी के पति रितेश ने आते ही अपने बेबाक अंदाज से एंटरटनमेंट को डोज डबल कर दिया है. किसने सोचा था कि रितेश सिर्फ टीवी स्टार्स से ही नहीं, बल्कि राखी सावंत से भी चार कदम आगे निकलेंगे, क्योंकि जब रितेश बोलना शुरू करते हैं तो राखी की बोलती भी बंद हो जाती है. अब देखने वाली बात होगी कि शो में पति-पत्नी की जोड़ी क्या धमाल मचाती है.