scorecardresearch
 

BB: राखी सावंत के पति को पसंद शमिता शेट्टी, गुलाब देकर बयां किया दिल का हाल

राखी सावंत के प्यार में पड़े रितेश के बारे में एक बात कोई नहीं जानता होगा जो अब मालूम पड़ी है. वो ये कि रितेश को शमिता शेट्टी पसंद है. जब ये बात होस्ट सलमान खान को पता चली तो उन्होंने रितेश को शमिता के लिए अपनी फीलिंग्स की इजहार करने का मौका दिया.

Advertisement
X
शमिता शेट्टी-रितेश
शमिता शेट्टी-रितेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राखी सावंत के पति को शमिता पसंद
  • इंग्लिश में बताई अपनी फीलिंग्स
  • देखने लायक थे राखी के एक्सप्रेशन

बिग बॉस में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए ड्रामा क्वीन राखी सावंत लौट आई हैं. इस बार राखी की ये जर्नी और भी खास इसलिए है क्योंकि उनके पति रितेश ने भी बीबी हाउस में एंट्री मारी है. राखी सावंत के पति रितेश भी कम एंटरटेनिंग नहीं हैं. वे घर में महफिल लूटते नजर आ रहे हैं. वीकेंड का वार में भी रितेश फैंस और घरवालों को एंटरटेन करते दिखेंगे.

Advertisement

राखी सावंत के पति को पसंद हैं शमिता शेट्टी
राखी सावंत के प्यार में पड़े रितेश के बारे में एक बात कोई नहीं जानता होगा जो अब मालूम पड़ी है. वो ये कि रितेश को शमिता शेट्टी पसंद है. जब ये बात होस्ट सलमान खान को पता चली तो उन्होंने रितेश को शमिता के लिए अपनी फीलिंग्स की इजहार करने का मौका दिया. वीकेंड का वार में रितेश ने जिस अंदाज में शमिता को अपने दिल की बात बताई, उसने लोगों का दिल जीत लिया है. प्रोमो वीडियो में सलमान खान रितेश से कहते हैं- इन्होंने हमें बताया था कि उन्हें शमिता बहुत पसंद है.

RJ अनमोल हैं अमृता राव का पहला प्यार! कार पार्किंग में एक्ट्रेस ने कबूला था प्रपोजल
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ये सुन शमिता शेट्टी शॉक्ड हो जाती हैं. फिर रितेश गुलाब का फूल लेकर शमिता शेट्टी के पास जाते हैं और इंग्लिश में शमिता से अपने दिल की बात कहते हैं. इस दौरान राखी के चेहरे का एक्सप्रेशन देखने लायक था. शमिता के लिए रितेश के इस प्यार भरे इजहार के बाद सलमान खान कहते हैं ये बिग ब्रदर नहीं बिग बॉस है.

Advertisement

Antim Box Office Collection Day 1: सलमान खान के लिए बॉक्स ऑफिस से बुरी खबर, उम्मीदों से बहुत दूर रह गई अंतिम
 

वीकेंड का वार में ढेर सारी मस्ती और एंटरटेनमेंट होने वाला है. होस्ट सलमान खान ने सभी घरवालों की क्लास ली है. सलमान ने करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश को फटकार लगाई. सलमान खान के मुताबिक सभी कंटेस्टेंट्स फ्लॉप चल रहे हैं इसलिए वो किसी को भी विनर नहीं देखते हैं.

Advertisement
Advertisement