राखी सावंत के पति रितेश बिग बॉस 15 में एंट्री करने के बाद से चर्चा में बने हुए हैं. रितेश की पहली पत्नी ने उनपर घरेलू हिंसा करने और मेंटली टॉर्चर करने के कई गंभीर आरोप लगाए हैं. रितेश शो से तो एलिमिनेट हो गए हैं. लेकिन अभी भी वो सवालों के घेरे में हैं. रितेश ने अब आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों पर अपना पक्ष सामने रखा है.
रितेश ने पहली पत्नी पर लगाए ये आरोप
पहली पत्नी संग वायरल तस्वीरों के सवाल पर रितेश ने कहा- हां यह सच है, मेरी पहली पत्नी ने जो भी फोटो शेयर किए वो सही हैं. स्निग्धा प्रिया के साथ मेरी 2014 में शादी हुई थी. लेकिन वो किसी के साथ भाग गई थी. फिर भी मैंने अपने बच्चे की वजह से उसे चांस दिया था. लेकिन वो फिर भाग गई थी. आपने भी सुना होगा उसने कहा है कि मैं 4 घंटे मारता था. जब वो रही ही नहीं है तो मारा कैसे.
रितेश ने पहली पत्नी के बारे में आगे कहा- वो ऐसी मां है, जब बच्चा रोता है तो उसके पिता से उसकी बात नहीं कराती है. तो जनता खुद फैसला कर लेगी. मेरे पास सारे फ्रुफ हैं. उसने और उसके परिवारवालों ने मुझसे कितने पैसे लिए हैं. यह सब दुनिया को दिखाऊंगा. उसने मेरे ऊपर बहुत इल्जाम लगाए हैं. लेकिन सच क्या है यह दुनिया खुद फैसला कर लेगी, जब में फ्रुफ दिखाऊंगा.
Burj Khalifa पर 83 का ट्रेलर, Deepika Padukone हुईं इमोशनल, आंसू पोंछती नजर आईं एक्ट्रेस
83 Film Review: रणवीर सिंह को पूरे नंबर, पहली जीत का अच्छा जश्न
4 घंटे मारने वाली बात पर रितेश ने कहा- अगर मैंने 4 घंटे मारा है तो वो मेरे साथ क्यों रह रही हैं. क्यों नहीं छोड़ा है अभी तक. मैं अभी तक अपने बच्चे के लिए चुप था. साल 2017 से यह मुझे परेशान कर रही हैं. लेकिन अब मैं चुप नहीं रहूंगा, क्योंकि अब बहुत ज्यादा हो गया है.
राखी संग शादी पर रितेश ने कहा ये
इंटरव्यू में पूछा गया कि उनका पहली पत्नी के साथ तलाक नहीं हुआ है. ऐसे में राखी संग उनकी शादी कितनी वैलिड है. इसपर रितेश ने कहा- हम लोगों ने ईश्वर को साक्षी मानकर शादी की है. हम फॉर्मल डाइवोर्स का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन वो मुझे नहीं दे रही हैं, क्योंकि उन्हें मुझे फंसाकर रखना है. यह अपनी खुद की लाइफ जी रही हैं, लेकिन मुझे परेशान कर रही हैं.
रितेश ने आगे कहा- मेरा पहली पत्नी से कोई रिलेशन नहीं है. मैंने बहुत पहले से डाइवोर्स फाइल कर रखा है. जब ढाई साल से उन्हें मेरी याद नहीं आई, तो आज जब पति बिग बॉस में गया तो इनको मेरे पैर खींचने की याद गई, कि उनकी वजह से मैं बाहर हो जाऊं, और मैं हो भी गया.
शो में राखी संग लड़ाई थी स्ट्रैटेजी
शो में राखी संग लड़ाई करने पर रितेश ने कहा- ये मेरा प्लान था. राखी के साथ शो में मुझे लड़ाई दिखानी थी, क्योंकि लव एंगल पहले से था. लेकिन ये मेरे लिए ही नेगेटिव हो गया. दुनिया को लगा कि मैं राखी के साथ कंपेटिबल नहीं हूं, लेकिन यह एक स्ट्रैटेजी थी. लेकिन मैं राखी को समझा नहीं पाया और ये मेरे लिए नेगेटिव हुआ और मैं शो से बाहर हो गया.