scorecardresearch
 

राहुल-दिशा की शादी के सभी फंक्शन में नहीं जाएंगी राखी सावंत, दिया फनी जवाब

राहुल ने अपने कई दोस्तों और बिग बॉस के हाउसमेट को न्योता दिया है. पर राखी सावंत ने कहा है कि वो किसी भी फंक्शन में शामिल नहीं हो सकेंगी. उन्होंने मीडिया के सामने इसका कारण भी बताया है.

Advertisement
X
राखी-राहुल और दिशा
राखी-राहुल और दिशा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल और दिशा 16 जुलाई को शादी कर रहे
  • राखी और राहुल ने बिग बॉस 14 में लिया था हिस्सा
  • अक्सर चर्चा में रहती हैं राखी सावंत

बिग बॉस फेम राखी सांवत अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो ड्रीम में एंट्री को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच, वो मुंबई की सड़कों पर आए दिन पैपराजी से मिलती रहती हैं. सड़कों पर सब्जी खरीदने से लेकर जिम जाने तक कई बार वे आम लोगों की तरह खरीददारी-मौल भाव करते नजर आई हैं. अब उन्होंने बताया कि वो राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में नहीं जा सकेंगी. बता दें कि इंडस्ट्री में फिलहाल इन दिनों की शादी की खूब चर्चा है. दोनों 16 जुलाई को सात फेरे लेने वाले हैं. 

Advertisement

राहुल ने अपने कई दोस्तों और बिग बॉस के हाउसमेट को न्योता दिया है. पर राखी सावंत ने कहा है कि वो किसी भी फंक्शन में शामिल नहीं हो सकेंगी. उन्होंने मीडिया के सामने इसका कारण भी बताया है. 

फिल्मों में नहीं चला TV की 'कशिश' का जादू, बॉयफ्रेंड से शादी के लिए बदला था धर्म

राखी ने बताया कारण

राखी सांवत ने कहा- मैं 17 को जाउंगी. मैं हर दिन नहीं जा सकती सारे फंक्शन में. इतने कहां से कॉस्ट्यूम, हेयर, मेक-अप लाएंगे? राखी को जब बताया गया कि शादी में जाने से पहले कोविड 19 टेस्ट करवाना होगा इस पर उन्होंने फनी रिप्लाई किया. 

Review: कई मौकों पर थमा ये 'तूफान', प्रिडिक्टेबल कहानी की मजबूत कड़ी फरहान

उन्होंने कहा, 'कोरोना मुझे हो ही नहीं सकता. मेरे अंदर पहले से ही वैक्सीन लगा हुआ है. जब मैं बिलिवर बनी थी जीसस की तब से.'

Advertisement

जोरशोर से चल रही हैं तैयारियां
राहुल और दिशा अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हैं. हल्दी से लेकर मेहंदी के फंक्शन की लगातार फोटो कपल की ओर से शेयर की जा रही हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें दुआएं भी दे रहे हैं और तारीफ भी कर रहे हैं. 

शादी में राहुल के बिग बॉस के कई फ्रेंड भी शामिल हो रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement