scorecardresearch
 

Rakhi Sawant ने हसबेंड रितेश को सबके सामने किया KISS, वीडियो वायरल

येलो आउटफिट में राखी बहुत खूबसूरत लग रही थीं. मीडिया को एड्रेस करते वक्त देखा जा सकता है कि कैसे रखी और रितेश लिपलॉक किस करते नजर आ रहे हैं. ये देखकर सारे मीडियापर्सन्स ने दोनों को चीयर भी किया.

Advertisement
X
राखी सावंत और रितेश
राखी सावंत और रितेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राखी-रितेश का किसिंग सीन
  • बिग बॉस 15 में उतार-चढ़ाव भरा रहा रिश्ता

एंटरटेनमेंट क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत लाइमलाइट में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. एक्ट्रेस बिग बॉस 15 से बाहर होने के बाद भी लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं. हाल ही में राखी सावंत को बिग बॉस के सेट के बाहर स्पॉट किया गया. येलो आउटफिट में राखी बहुत खूबसूरत लग रही थीं. मीडिया को एड्रेस करते वक्त देखा जा सकता है कि कैसे रखी और रितेश लिपलॉक किस करते नजर आ रहे हैं. ये देखकर सारे मीडियापर्सन्स ने दोनों को चीयर किया. 

Advertisement

राखी-रितेश का लिपलॉक किस

राखी-रितेश की खूबसूरत बॉन्डिंग का ये वीडियो बेहद क्यूट है. पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पहले रितेश, राखी को किस करने में झिझकते नजर आ रहे हैं. मगर राखी उन्हें कन्फर्टेबल फील कराती हैं. जब सारे मीडियापर्सन्स उनकी हौसलाफजाई करते हैं तो रितेश भी खुद को रोक नहीं पाते और दोनों पब्लिकली लिपलॉक किस करते हैं. 

 

वीडियो और इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. बिग बॉस 15 के फिनाले में रितेश और राखी भी पहुंचे हैं और दोनों साथ में परफॉर्म करते भी नजर आएंगे. इस बात का अंदाजा यूं भी लगाया जा सकता है कि दोनों मैचिंग ड्रेस में हैं और एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय कर रहे हैं. रितेश येलो शेड के ट्राइबल प्र‍िंट ट्रैकशूट में नजर आ रहे हैं. वहीं राखी सावंत फ्लोरल प्रिंट येलो लेहंगे में हैं. दोनों की जोड़ी शानदार लग रही है और देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि दोनों अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से आग लगा देने वाले हैं. 

Advertisement

BB15 Grand Finale से पहले Top-4 फाइनलिस्ट का खुलासा, जानें कौन हुआ एविक्ट?

तेजस्वी-शमिता के बीच जुबानी जंग

बिग बॉस 15 की बात करें तो शो का फिनाले 2 दिनों तक चल रहा है जिसका पहला दिन खत्म हो चुका है. रविवार को शो के विनर का फैसला किया जाएगा. शो के फिनाले के पहले पार्ट में रश्मि देसाई बाहर हो गईं. उन्हें दर्शकों ने सबसे कम वोट दिए. इसके अलावा शो के आखिरी दिन भी शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली. 

 

Advertisement
Advertisement