scorecardresearch
 

Bigg Boss 15 की गिरती TRP के बीच मेकर्स को आई Rakhi Sawant की याद, शो में कर रहीं वाइल्ड कार्ड एंट्री?

सोशल मीडिया पर वायरल लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो राखी सावंत बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाली हैं. इंडिया टीवी में सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है कि शो का हिस्सा बनने के लिए राखी सावंत भी देवोलीना, रश्मि देसाई और अभिजीत के साथ क्वारंटाइन में हैं और शो में अपनी एंट्री की तैयारी कर रही हैं. 

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राखी सावंत के बिग बॉस 15 में शामिल होने की खबरें हैं
  • राखी की एंट्री से बिग बॉस का गेम पलट सकता है

ऑडियंस की अटेंशन पाने और बिग बॉस 15 की टीआरपी में जान डालने के लिए मेकर्स शो में कई नए ट्विस्ट्स लेकर आ रहे हैं. लेकिन अभी तक मेकर्स का कोई भी क्रिएटिव ट्विस्ट शो के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ है. रोमांस, लड़ाई झगड़ों के बावजूद भी शो ऑडियंस को इंप्रेस करने में बुरी तरह फेल हो रहा है. ऐसे में मेकर्स को एक बार फिर एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की याद आ गई है. 

Advertisement

बिग बॉस 15 में एंट्री कर रहीं राखी सावंत?
सोशल मीडिया पर वायरल लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो राखी सावंत बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाली हैं. इंडिया टीवी में सूत्रों के हवाले से छपी खबर में बताया गया है कि शो का हिस्सा बनने के लिए राखी सावंत भी देवोलीना, रश्मि देसाई और अभिजीत के साथ क्वारंटाइन में हैं और शो में अपनी एंट्री की तैयारी कर रही हैं. 


Bigg Boss 15: Gauahar Khan पर भड़के करण-तेजस्वी के फैंस, चलाया हेट कैंपेन, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब 

राखी के आने से पहलेटा गेम?
बिग बॉस में राखी सावंत की एंट्री तड़का तो यकीनन लगाएगी ही, लेकिन राखी के शो में आने से बिग बॉस का गेम भी जरूर पलट सकता है. राखी शो में जब गेस्ट बनकर आई थीं तो उन्होंने कहा था कि वो घर में जाना चाहती हैं क्योंकि इस बार शो में कई सारे हैंडसम लड़के हैं. ऐसे में राखी अगर शो का हिस्सा बनती हैं तो किसी ना किसी लड़के साथ फ्लर्ट करते हुए भी नजर आ सकती हैं. ठीक उसी तरह जैसे सीजन 14 में राखी अभिनव शुक्ला की फिजिक्स से इंप्रेस होकर उनके साथ लव एंगल बनाते हुए दिखी थीं. 

Advertisement

राखी गेम में अगर शामिल होती हैं तो इससे शो की टीआरपी को भी फायदा पहुंचेगा, क्योंकि राखी अपने आप में ही एक कंप्लीट एंटरटेनमेंट पैकेज हैं. अब यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि राखी शो में एंट्री करती हैं या नहीं. 

 

Advertisement
Advertisement