राखी सावंत का जब-जब नाम आता है, चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. 30 अगस्त को राखी सावंत का ऑपरेशन हुआ है. उनका कहना है कि यूट्रस के नजदीक एक गांठ हो गई थी, जिसकी उन्होंने सर्जरी कराई है. सर्जरी के बाद राखी सावंत ने फैन्स संग लाइव सेशन किया. उन्हें अपना हेल्थ अपडेट भी दिया. इसके साथ ही राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी की शादी को लेकर उड़ रही अफवाहों पर भी बताया. कहा जा रहा है कि आदिल दुर्रानी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड रोशीना देलावरी संग शादी रचाने वाले हैं. राखी सावंत का कहना है कि इन रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है. इसके साथ ही राखी सावंत ने और भी कई शॉकिंग खुलासे किए हैं.
राखी को आया गुस्सा
अपने ऑपरेशन के बारे में बात करते हुए राखी सावंत ने कहा कि मैं अस्पताल में एडमिट हुई. आदिल मेरे साथ हैं. मेरे लिए दुआ करें कि मैं जल्दी घर चली जाऊं. जल्दी ठीक हो जाऊं. पेट की मेरी सर्जरी हुई है और अब मैं ठीक हूं. मैं इस ऑपरेशन का पिछले ढाई साल से इंतजार कर रही थी. पहले कोरोना की वजह से मैं इसे नहीं करवा पाई. इसके बाद मैं बिग बॉस में चली गई. पेट में गांठ थी एक, जिसे अब निकाल दिया गया है. बिग बॉस के बाद मैंने सोचा था कि ऑपरेशन करवा लूंगी, पर अब समय ठीक आया तो कराया.
राखी सावंत के इस लाइव सेशन में कई लोगों ने सवाल किया कि क्या आदिल अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से शादी रचाने जा रहे हैं. इसपर राखी ने रिएक्ट करते हुए कहा कि लोगों को भौंकने दो, मेरा आदिल मेरा है और वह मुझे सच्चा प्यार करता है. आदिल धोखेबाज नहीं है. राखी सावंत को इस लाइव में थोड़ा गुस्सा भी आया, जब लोग उनसे इस तरह का सवाल कर रहे थे.
राखी सावंत ने आगे कहा कि हर कोई लड़की आदिल के पीछे पड़ी है, क्योंकि वह स्मार्ट और हैंडसम हैं. रोशीना एक पब्लिसिटी स्टंट कर रही हैं, यह अफवाह उड़ाकर कि आदिल उनसे शादी रचाने वाले हैं. जानबूझकर मुझे छेड़ने की कोशिश करती है, बेवड़ी है एक नंबर की. मेरे से रोशीना के बारे में बात मत करो और अपसेट मत करो. आदिल उससे बात नहीं करता है और न ही उसको फोन करता है. रोशीना अपने आप पोस्ट शेयर करती रहती है. इसके साथ ही राखी सावंत ने आदिल की तारीफ में कहा कि जबसे वह अस्पताल में एडमिट हुई हैं, आदिल उनके साथ में ही हैं और उनका खूब ख्याल रख रहे हैं. लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए राखी सावंत ने कहा कि आदिल स्टार बनेगा. मैंने खोदकर निकाला है कोहीनूर हीरा. मुझे बहुत प्यार करता है आदिल. आदिल कभी मुझे धोखा नहीं देगा. हमारा प्यार बहुत सच्चा है एक-दूसरे के लिए. लोगों ने बहुत धोखे दिए मुझे, फिर खुदा ने अच्छा बंदा भेज दिया. तोड़ने वाले तो हजार आते हैं, जोड़ने वाले परमेश्वर के बंदे होते हैं.