scorecardresearch
 

Rakhi Sawant Mother Died: मौत से पहले किस हालत में थीं राखी सावंत की मां? एक्ट्रेस ने शेयर किया अंतिम पलों का वीडियो, देखकर टूट जाएगा दिल

राखी सावंत की मां जया सावंत ने 28 जनवरी की रात अस्पताल में अंतिम सांस लेते हुए इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. मां की मौत से राखी सावंत को गहरा सदमा लगा है. वो बुरी तरह टूट गई हैं. राखी का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Advertisement
X
राखी सावंत और उनकी मां
राखी सावंत और उनकी मां

Rakhi Sawant Mother Died: लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाली राखी सावंत बुरी तरह टूट गई हैं. राखी सावंत की मां जया भेड़ा का निधन हो गया है. राखी की मां लंबे समय से बीमार थीं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था.  ब्रेन ट्यूमर और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ते हुए राखी की मां जिंदगी की जंग हार गईं और उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया से रुख्सत हो गईं. 

Advertisement

नहीं रहीं राखी सावंत की मां

राखी सावंत की मां जया ने 28 जनवरी की रात अस्पताल में अंतिम सांस लेते हुए इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. मां की मौत से राखी सावंत को गहरा सदमा लगा है. वो बुरी तरह टूट गई हैं. राखी का रो-रोकर बुरा हाल है. 

राखी सावंत ने अस्पताल से अपनी मां के अंतिम पलों का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राखी की मां हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए मुश्किल से सांस लेते हुए नजर आ रही हैं. राखी अपनी मां के पास जमीन पर बैठे सिसक-सिसककर रो रही हैं. रोते हुए राखी ईश्वर से अपनी मां के लिए प्रार्थना कर रही हैं. लेकिन होनी को कौन रोक सकता है. राखी की तमाम दुआओं के बावजूद उनके सिर से मां का साया हमेशा के लिए छिन गया. 

Advertisement

राखी ने मां के अंतिम पलों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आज मेरी मां का हाथ सिर से उठ गया और मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं बचा. आई लव यू मां. आप के बिना कुछ नहीं रहा. अब कौन मेरी पुकार सुनेगा और कौन मुझे गले लगाएगा मां. अब मैं क्या करूं मां. कहां जाऊं. 

 

मां के निधन से टूटीं राखी सावंत

राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राखी वीडियो में अपनी मां के शव को हॉस्पिटल से घर लेकर जाते दिख रही हैं. राखी फूट-फूटकर रो रही हैं. राखी को संभालना भी मुश्किल हो रहा है. राखी को इस तरह से सिसक-सिसककर रोता देखकर उनके फैंस का दिल भी टूट रहा है. फैंस राखी से हिम्मत और हौसला रखने को कह रहे हैं. 

 

 

इस समय होगा अंतिम संस्कार
राखी की मां जया भेड़ा का अंतिम संस्कार नगरपालिका ईसाई कब्रिस्तान ओशिवारा अंधेरी पश्चिम में दोपहर 12 बजे होगा. 

 

राखी सावंत की मां लंबे समय से बीमार थीं. राखी की मां को पहले कैंसर हुआ था और अब कुछ समय पहले उन्हें ब्रेन ट्यूमर भी हो गया था. वे कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. उनका इलाज चल रहा था. राखी अक्सर मां से अस्पताल में मिलने जाती थीं. लेकिन बीमारी से लड़ते-लड़ते बीती रात राखी की मां ने दम तोड़ दिया. वो अब हमेशा के लिए इस दुनिया से चली गईं. इस मुश्किल पल में यही कहेंगे कि भगवान राखी की मां की आत्मा को शांति दे. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement