बिग बॉस 14 में चैलेंजर के तौर पर दिख रहीं राखी सावंत घर में अपने खेल से काफी अच्छा प्रभाव डाल रही हैं. उनके खेल को काफी लोग पसंद भी कर रहे हैं. वो बिग बॉस द्वारा दिए हर टास्क को काफी अच्छे से करती हैं. हाल ही में हुए फैमिली री-यूनियन के दौरान सभी की आंखें नम हो गई थीं, जब राखी सावंत अपनी बीमार मां से वीडियो कॉल द्वारा मिली थीं. उस समय राखी की मां अस्पताल में भर्ती थीं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान राखी के भाई राकेश सावंत ने अपनी मां के सेहत को लेकर कुछ खुलासे किए.
इंटरव्यू के दौरान राकेश ने कहा, "मेरी मां अस्पताल में हैं. शनिवार से उनका इलाज चल रहा है. उन्हें गॉलब्लेडर में बेहद ही बड़ा ट्यूमर है, जोकि कैंसर का रूप ले चुका है. अब उसका इलाज नहीं हो सकता है. डॉक्टर्स सोमवार से कीमोथेरेपी की शुरुआत करेंगे. हम ये प्राथना कर रहे हैं कि सब कुछ अच्छे से हो जाए और वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं" बता दें राखी और उनके भाई राकेश अपनी मां से काफी करीब हैं.
राकेश से इस बारें में आगे पूछा गया कि क्या राखी को इस बारे में पता है? जिसपर राकेश ने कहा, "हां हमने शो के मेकर्स को इस बात कि खबर दे दी है और उन्होंने शनिवार को राखी से इसका खुलासा भी कर दिया. लेकिन ये मेरी मां की इच्छा है कि राखी बिग बॉस के घर में ही रहें और अपना गेम जारी रखें. वे राखी को जीतते हुए देखना चाहती हैं. मेरी मां राखी के गेम से काफी खुश हैं और उन्होंने शुक्रवार का भी एपिसोड देखा. इतना ही नहीं बल्कि वे इस बात से भी खुश हैं कि राखी अपने करियर के दूसरे पड़ाव को सफलतापूर्वक खेल रही हैं और वे उनपर फक्र महसूस करती हैं".
शुक्रवार के एपिसोड में राखी सावंत अभिनव के शॉर्ट्स के नाड़े खींचती नजर आई थीं. लेकिन ये बात अभिनव और उनकी पत्नी रुबीना को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. जिसपर उन्होंने राखी को उनके पति से दूर रहने की चेतावनी दी. ये बात अभिनव, रुबीना और राखी के बीच एक लड़ाई में तब्दील होती नजर आई. इस बात पर राखी के भाई राकेश का कहना है कि राखी ने कुछ गलत नहीं किया और वे वही कर रही हैं जिसमें वे सबसे अच्छी हैं, एंटरटेनमेंट. उन्होंने कहा, "वे एक एंटरटेनर हैं और वे किसी भी दायरे को न पार करती, ना किया. आखिरकार उन्हें भी पता है कि वे शादीशुदा हैं और उनके पति हैं.