...लगता है राखी सावंत को बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी से सच्ची मोहब्बत हो गई है. तभी तो राखी आदिल के लिए खुलेआम अपने प्यार का इजहार कर रही हैं. राखी ने तो आदिल संग अपने फ्यूचर की प्लानिंग करनी भी शुरू कर दी है और वो आदिल के प्यार के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. आदिल के प्यार में डूबी राखी ने अब कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे.
आदिल से बहुत प्यार करती हैं राखी
राखी सावंत हाल ही में अपनी बेस्ट फ्रेंड उर्फी जावेद की एक पार्टी में शामिल हुईं. इस पार्टी में मीडिया और पैपराजी संग बातचीत में राखी सावंत ने एक बार फिर आदिल और अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की. राखी ने अपने एक इंटरव्यू में इमोशनल होते हुए कहा- मेरे प्यारे फैंस मेरे लिए दुआ करें. इस बार मेरा घर और रिश्ता कभी ना टूटे. वो मुझे बहुत प्यार करता है और मुझे भी उनसे बहुत मोहब्बत है.
आदिल के लिए नकाब पहनेंगी राखी?
राखी ने ये भी कहा- आगे क्या होने वाला है ये सोचकर मैं आज ना जियूं, ऐसा नहीं हो सकता है. मैं उनसे (आदिल) प्यार करती हूं और उनके लिए कुछ भी कर सकती हूं. आज साड़ी पहनी है, कल नकाब भी पहन सकती हूं.
राखी ने इससे पहले TOI को दिए इंटरव्यू में बताया था कि आदिल उनसे 6 साल छोटे हैं और आदिल की फैमिली को राखी के रिवीलिंग कपड़े पहनना पसंद नहीं है. राखी ने उस समय कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो वो खुद को बदलने की कोशिश करेंगी और अब राखी ने बॉयफ्रेंड के लिए नकाब पहनने की बात भी कह दी है.
अब सवाल ये है कि क्या जरूरत पड़ने पर आदिल के लिए राखी सावंत नकाब भी पहन सकती हैं? खैर, ये तो वक्त ही बताएगा. हम राखी को उनकी लव लाइफ के लिए गुड लक विश करते हैं.