scorecardresearch
 

Indian Idol 12: राखी सावंत का धमाकेदार लावणी डांस, सोफिया हयात-विंदू दारा सिंह हुए इंप्रेस

राखी सावंत के इस परफॉर्मेंस पर इंड‍ियन आइडल 12 का सेट ताल‍ियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था. राखी के इस डांस पर सोशल मीड‍िया में भी जमकर तारीफों की बरसात हुई है.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत

राखी सावंत के जलवे आज भी बरकरार हैं और इसका सबूत वे समय-समय पर देती रहती हैं. हाल ही में इंड‍ियन आइडल 12 के मंच पर राखी ने लावणी डांस कर दर्शकों के होश उड़ा दिए थे. मराठी लुक में राखी सावंत ने स्टेप्स से लेकर एक्सप्रेशन तक, सब कुछ लावणी में पिरोया. अब उनके इस परफॉर्मेंस पर सोफ‍िया हयात और विंदू दारा सिंह ने भी उनकी तारीफ की है. 

Advertisement

राखी सावंत के इस परफॉर्मेंस पर इंड‍ियन आइडल 12 का सेट ताल‍ियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था. राखी के इस डांस पर सोशल मीड‍िया में भी जमकर तारीफों की बरसात हुई है. सोफ‍िया हयात ने एक नहीं दो नहीं बल्क‍ि पांच हार्ट आई वाली इमोजी शेयर की. विंदू दारा सिंह ने कहा- पूरे मूड और एंटरटेनमेंट के फ्लो में....

फैंस को भी राखी का डांस और उनका लुक पसंद आया है. एक यूजर ने लिखा- लव यू राखी मैम...आपने तो आग लगा दी. एक ने लिखा- मराठी मुलगी. एक फैन ने लिखा- गजब राखी जी. राखी का कमेंट सेक्शन ऐसे ही कमेंट्स भर गया है. 

रोडीज फेम रणविजय की पत्नी का बेबी शावर, शेयर की गार्डन पार्टी की फोटोज

बेटे अरहान-बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, देखें गॉर्जियस लुक

Advertisement

न्यूड कलर के कपड़े की वजह से हुईं ट्रोल  

हाल ही में राखी अपने जिम लुक की वजह से ट्रोल‍िंग का श‍िकार हुई थीं. दरअसल, उन्होंने न्यूड कलर की स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर यो किया था, जिसपर यूजर्स ने उन्हें दो टूक सुनाई थी. कुछ ने उन्हें सही कपड़े पहनने की नसीहत दी तो कुछ ने कहा कि वे नेकेड लग रही हैं. हालांकि राखी के फैंस ने ट्रोलर्स को जमकर जवाब भी दिया. 

ब‍िग बॉस 14 में जमाया रंग 

राखी को पिछली बार बिग बॉस 14 में देखा गया था. शो में राखी के आने के बाद बिग बॉस 14 की टीआरपी में इजाफा हुआ था. राखी ने शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया और अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खुलासे किए. इतना ही नहीं शो में रुबीना दिलैक के पति और कंटेस्टेंट अभ‍िनव शुक्ला के साथ भी उनके फ्लर्ट ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी. 


 

Advertisement
Advertisement