इन दिनों हर ओर राखी सावंत (Rakhi Sawant) और आदिल खान के प्यार के चर्चे हैं. रितेश की मोहब्बत में धोखा खाई राखी की जिंदगी में आदिल के आने से बहार आ गई है. अब वो हमेशा ही कैमरे पर हंसती-मुस्कुराती नजर आती हैं. राखी के चेहरे पर एक नूर है, जिससे पता चलता है कि वो अपनी पर्सनल लाइफ में बेहद खुश हैं. वहीं अब सिद्धार्थ कन्नन को दिये इंटरव्यू में राखी ने उनके रिलेशनशिप के बारे में कुछ बातें शेयर की हैं.
कैसे था मां का रिएक्शन
बातचीत के दौरान सिद्धार्थ कन्नन राखी से पूछते हैं कि आपकी मां आदिल के बारे में क्या कहती हैं. सिद्धार्थ की बात का जवाब देते हुए राखी कहती हैं, 'मैंने मां को सब बताया.मां तो बहुत रोई. मां कहती है कि तेरी जिंदगी में तूने बहुत दुख उठाया है. तू जी ले अपनी जिंदगी मां ने एक सवाल नहीं किया. ये क्या है. कौन है ये आदमी.मां ने कहा तुमने बहुत दुख उठाये हैं राखी. तू जी ले अपनी जिंदगी.'
'मैं एक दिन कपड़े ही नहीं पहनूंगी' क्यों बोलीं Uorfi Javed? हेटर्स को दिया करारा जवाब
आदिल के बारे में बताते हुए राखी थोड़ी इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं. राखी बताती हैं कि आदिल उन्हें बहुत सपोर्ट करते हैं. खुश रखते हैं. इस दौरान राखी DDLJ फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे फिल्म में अमरीश पुरी ने काजोल से कहा था कि जा अपनी जिंदगी जी ले सिमरन. उसी तरह उनकी मां ने भी उनसे कहा.
राखी बताती हैं कि आदिल के बारे में जानने के बाद मां ने कहा मैं आज हूं, क्या पता कल सुबह मैं तुम्हें ना देख पाऊं. इसलिये अपनी जिंदगी जियो और खुश रहो. मां और आदिल का जिक्र करते हुए राखी की आंखों से आंसू लगते हैं. राखी को देख कर तो यही लगता है कि वो आदिल को लेकर काफी सीरियस हैं, क्योंकि अब ड्रामा क्वीन के आउटफिट वो नहीं, बल्कि आदिल फाइनल करते हैं. राखी ने उन्हें ऐसा करने की परमिशन भी दी है. आगे देखते हैं कि राखी और आदिल अपने रिश्ते को किस मुकाम तक ले जाते हैं.