scorecardresearch
 

क्यों पति की बदतमीजी बर्दाश्त करती हैं Rakhi Sawant? Salman Khan को बताई वजह

रितेश हर वक्त राखी से पल्ला झाड़ते, उनकी बेइजज्ती करते दिखते हैं. इतना सब कुछ देखने के बाद फैंस के मन में बस यही सवाल है क्यों...आखिर क्यों राखी सावंत पति की बदतमीजियों को बर्दाश्त कर रही हैं. क्यों वे ये सब सहन कर रही हैं? इसका जवाब राखी ने वीकेंड का वार में दिया है.

Advertisement
X
राखी सावंत
राखी सावंत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान ने लगाई रितेश को झाड़
  • दबंग खान ने किया राखी को सपोर्ट

ड्रामा क्वीन राखी सावंत बिग बॉस 15 में जब अपने पति रितेश के साथ आईं तो फैंस को लगा था कि कपल की केमिस्ट्री खूब चर्चा में रहेगी. लेकिन ये क्या... केमिस्ट्री तो दूर की बात है उनकी तो ट्यूनिंग ही बनती नहीं दिख रही. उनकी शादी बस नाम की शादी लग रही, जहां ना प्यार है ना अपनापन. राखी की तरफ से रितेश के लिए झुकाव नजर भी आता है लेकिन रितेश वो तो माशाअल्लाह...राखी को भाव तक नहीं देते.

Advertisement

राखी शो में कई बार रितेश से बात करने की भीख मांगती दिखीं. लेकिन रितेश हैं कि अपने टशन में ही रहते हैं. हर वक्त राखी से पल्ला झाड़ते, उनकी बेइजज्ती करते दिखते हैं. इतना सब कुछ देखने के बाद फैंस के मन में बस यही सवाल है क्यों...आखिर क्यों राखी सावंत पति की बदतमीजियों को बर्दाश्त कर रही हैं. क्यों वे ये सब सहन कर रही हैं? इसका जवाब राखी ने वीकेंड का वार में दिया है.

The Matrix Resurrections: परफेक्ट शॉट के लिए Keanu Reeves-Carrie Anne ने 46वें फ्लोर से 19 बार लगाई छलांग
 

रितेश को सलमान खान ने लगाई फटकार

अपकमिंग शो के प्रोमो में सलमान खान ने रितेश की क्लास लगाई है. राखी से बदतमीजी करने पर रितेश को सरेआम डांट पड़ी है. सलमान ने कहा- रितेश बड़े बड़े लोग अपनी पत्नियों से ऐसे बात नहीं करते जैसे कि आप कर रहे हो. तमीज है? आप हैं कौन? आप इस शो में किसकी वजह से आए हैं. राखी की वजह से. आपको जानता कौन था. पूरा हिंदुस्तान आपको राखी की वजह से जानता है. अगर आपने राखी से ऐसी बदतमीजी से बात की तो आपके लिए अच्छा नहीं होगा.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Kiss कंट्रोवर्सी के बाद Abhijeet Bichukale का नया ड्रामा, BB हाउस में सुसाइड की कोशिश, खाना चाहते हैं जहर
 

क्यों पति की बदतमीजी सहती हैं राखी?

सलमान खान ने राखी को सख्ती से कहा कि ये सब बिल्कुल नहीं सहना है. क्यों बर्दाश्त कर रही हो? तुम राखी सावंत हो. फिर सलमान खान को जवाब देते हुए राखी ने कहा- मैं इसलिए नहीं बोलती हूं फिर ये मुझे छोड़कर हमेशा के लिए चले जाएंगे. फिर सलमान खान ने तुरंत कहा- हां, तो जाने दो.

सलमान की तरह रितेश को पिछले हफ्ते फराह खान ने भी समझाया था कि वो पति की बदतमीजी ना सहें. अब वीकेंड का वार के बाद रितेश के बिहेवियर में कितना बदलाव आता है, ये फैंस भी देखना चाहेंगे.

Advertisement
Advertisement