scorecardresearch
 

बिग बॉस के घर से निकलते ही राखी सावंत के पति फंसे, पहली पत्नी ने दर्ज की शिकायत

रिपोर्ट के मुताबिक, राखी के पति रितेश बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं. 2014 में उनकी शादी नवादा की रहने वाली स्निग्धा प्रिया से हुई थी. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें भी वायरल हुईं थीं. जिसमें रितेश और प्रिया के साथ उनका बच्चा भी नजर आ रहा था. वहीं अब कहा जा रहा है कि प्रिया के भाई रविकांत ने रितेश के खिलाफ बाबत नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
राखी सावंत, रितेश
राखी सावंत, रितेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राखी के पति रितेश की बढ़ीं मुसीबतें
  • पहली पत्नी के भाई ने दर्ज कराई शिकायत

कभी-कभी एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की लाइफ किसी टीवी सीरियल की कहानी सी लगती है. पहले तो राखी सावंत ने सालों तक अपने पति को दुनिया से छिपाया. अब जब बिग बॉस 15 में सबसे मिलवाया भी, तो लोग उनकी शादी पर यकीन नहीं कर पा रहे है. हर दिन राखी के पति रितेश को लेकर नई बातें सामने आ रही हैं. बात इतनी आगे बढ़ गई है कि रितेश की पहली पत्नी के भाई ने अपने जीजा के खिलाफ थाने में शिकायत तक दर्ज करा दी है. 

Advertisement

रितेश के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत 
रिपोर्ट के मुताबिक, राखी के पति रितेश बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं. 2014 में उनकी शादी नवादा की रहने वाली स्निग्धा प्रिया से हुई थी. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें भी वायरल हुईं थीं. जिसमें रितेश और प्रिया के साथ उनका बच्चा भी नजर आ रहा था. वहीं अब कहा जा रहा है कि प्रिया के भाई रविकांत ने रितेश के खिलाफ बाबत नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 

Arjun Kapoor ने शेयर किया BTS वीडियो, Malaika Arora ने फिर जगजाहिर किया अपना प्यार

रितेश की मां की माने, तो शादी के बाद रितेश की पहली पत्नी कभी ससुराल में नहीं रही. वो और रितेश हैदराबाद में रहते थे. शादी के बाद प्रिया और रितेश में ज्यादा बनती नहीं थी. दोनों के बीच मारपीट भी होती थी. इसी वजह से प्रिया अपने मायके रहती थी. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रितेश पेशे से इंजीनियर हैं और हैदराबाद में रहते हैं. पड़ोसियों के मुताबिक, रितेश बिग बॉस में काम करते हैं. 

Advertisement

जब अभिषेक बच्चन को फ्रंट सीट से उठाकर कहा- पीछे चले जाइए...

रिटायर हैं रितेश के पिता
रितेश के पिता राजेन्द्र प्रसास रेलवे के स्टेशन मास्टर के पद से रिटायर हो चुके हैं. रितेश की मां का कहना है कि उनके बेटे ने किसी एक्ट्रेस से शादी की है, लेकिन उन्होंने अब तक अपनी बहू को देखा नहीं है. मां का कहना है कि जब हीरोइन को देखेंगे तब ही बता पायेंगे कि वो कैसी है. वो कहती हैं कि नई बहू को मिलने के ही उसका स्वभाव पता चलेगा. 

रितेश की मां ने जितनी बातें शेयर की, उससे यही पता चलता है कि रितेश और उनकी पहली पत्नी में बनती नहीं थी. अगर ऐसा भी है, तो क्या रितेश ने बिना तलाक लिये राखी से शादी की? इसके अलावा राखी ने बताया था कि उनके पति एक बिजनेमैन है, लेकिन गवाह बताते हैं कि वो बिग बॉस में काम करते हैं. राखी और रितेश को लेकर बहुत सी बातें हैं, जिनका सच अब तक सामने नहीं आया है. 

रिपोर्ट: रामेंद्र गौतम 

 

Advertisement
Advertisement